Placeholder canvas

आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, बताया WTC के फाइनल में कौन सी 3 टीम पहुंचने की है प्रबल दावेदार

आईपीएल साल 2022 का आगाज होने वाला है सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें आईपीएल के इस सत्र पर टिकी हुई है मगर इस बीच जाने-माने क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World test championship final) मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 31 मार्च 2023 को खेला जाना है। यह चैंपियनशिप 1 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी। ऐसे में इस प्रारूप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए WTC की अंकतालिका में मौजूद थी शीर्ष की दिग्गज टीमें एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी। मगर मौजूदा अंकतालिका की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का क्या कहना है आइए आपको बारे में आगे बताते हैं।

कुछ ऐसी है WTC की अंकतालिका

WTC

अगर डब्लूटीसी की मौजूदा अंकतालिका की बात करें तो पहले पर आस्ट्रेलिया, दूसरे पर पाकिस्तान, तीसरे पर श्रीलंका, चौथे पर साउथ अफ्रीका और पांचवे स्थान पर भारतीय टीम मौजूद है। ऐसे में कौन- सी 2 टीमें फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेंगे इस बारे में अभी से कुछ कह पाना संभव नहीं है।

लेकिन फिर भी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अगर इस चैंपियनशिप के अंतर्गत टीम इंडिया के आगामी कार्यक्रम की बात करें तो भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबला खेलने के बाद इंग्लैंड से भी एक टेस्ट मुकाबला खेलना है।

पहले संस्करण में कीवी टीम ने टीम इंडिया को दी थी फाइनल मुकाबले में मात

AKASH CHOPRA
इंग्लैंड से एक टेस्ट मैच खेलने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश टूर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी। अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण की बात करें तो पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। जहां न्यूजीलैंड के हाथों भारत को कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

आकाश चोपड़ा के अनुसार, ये हैं Team India के फाइनल में पहुंचने का रोडमैप

india test toor sa

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा “भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज के चारो मैच जीतते हुए 100 प्रतिशत अंक अर्जित करने होंगे। आप ड्रॉ नहीं कर सकते।

आपको सभी चार मैच जीतने होंगे। श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीतने की संभावना है इसके बाद हम बांग्लादेश में खेलेंगे। वहां भी मुझे यकीन है कि हम जीत सकते हैं. एक टेस्ट हमें इंग्लैंड में खेलना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद यह आसान नहीं होने वाला है।”

न्यूजीलैंड नहीं करेगा क्वालीफाई, आश्वस्त है आकाश चोपड़ा

kane batआकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आगे कहा,“उनके (न्यूजीलैंड) घर में केवल 2 टेस्ट बचे हैं. उन्होंने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रा की है। न्यूजीलैंड क्वालीफाई नहीं करेगा। भले ही वे श्रीलंका के खिलाफ घर में अपने बचे दो टेस्ट जीत लेते हैं उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट (और इंग्लैंड के खिलाफ 3) हैं। उनके लिए खत्म हो गया है. वे क्वालीफाई नहीं करेंगे।”

इन 3 टीमों के बीच WTC का फाइनल होने की उम्मीद जता रहे हैं आकाश चोपड़ा

Team Indiaक्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर इन तीन प्रमुख टीमों को दावेदार बताते हुए कहा,“मैं इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज की गिनती नहीं कर रहा हूं, और मैं न्यूजीलैंड की भी गिनती नहीं करूंगा। मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका के पास क्वालीफाई करने का मौका है।

मेरा मानना है भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया इन तीन टीमों में से किसी दो टीम के बीच फाइनल होने की संभावना है। अगर पाकिस्तान ऐसी सपाट पिच तैयार नहीं करता है, तो पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया फाइनल की प्रबल संभावना है।”