Placeholder canvas

IND vs SL: आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू सैसमन को दी जगह, देखें लिस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के साथ घरेलू सरजमीं पर तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। t20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होनी है। t20 फॉर्मेट का पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाना है। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम की अगुवाई का जिम्मा हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को सौंपा गया है।

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली यह टी20 सीरीज कई खिलाड़ियों के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाली है। अगर भी इस सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो चयनकर्ता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

इस खिलाड़ी को अपनी दावेदारी पुख्ता करने का मिलेगा मौका

भारतीय टीम श्रीलंका के साथ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा। केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला केएल राहुल का रिप्लेसमेंट, क्रिस गेल की तरह बड़ा बिग हिटर, खड़े खडे़ छक्का लगाने में महारत

ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि टी-20 टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करें। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो उनके पास t20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।

संजू सैसमन को आकाश चोपड़ा ने अपने प्लेइंग इलेवन में दिया मौका

वहीं संजू सैमसन को आकाश चोपड़ा ने अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दिया है, हालांकि उन्होंने तुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया है।

वहीं गेंदबाजी की बात किया जाए तो आकाश चोपड़ा ने अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के रूप में दो स्पिनर को अपने प्लेइगं इलेवन में चुना है।

आईपीएल के स्टार खिलाड़ी है संजू सैमसन

आपको बताते चलें कि हाल ही में भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का रोड एक्सीडेंट हो गया था। इन परिस्थितियों में संजू सैमसन के पास खास मौका यह होगा कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज के बाद खेली जाने वाली सीरीज में यह खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह बनाए।

विकेटकीपिंग की भूमिका के लिए ईशान किशन को भी चुना जा सकता है। ईशान किशन झारखंड के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन संजू सैमसन के पास काफी अनुभव है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में विकेटकीपिंग के अलावा कैप्टंसी भी कर चुके हैं।

साल 2021 में मिला था वनडे डेब्यू का मौका

संजू सैमसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला t20 मुकाबला साल 2015 में खेला था। इसके बाद से इस खिलाड़ी को साल 2021 में अपना वनडे भी करने का मौका दिया गया। इस खिलाड़ी ने साल 2021 के जुलाई महीने में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

गौरतलब है कि संजू सैमसन को भारत के लिए अभी तक टेस्ट मुकाबला नहीं खेलने को मिला है। इसी साल भारत को घरेलू सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। अगर वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में संजू सैमसन को अपनी जगह पक्की करनी है तो निश्चित तौर पर उन्हें स्क्वायड में मौका मिलने पर टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले शानदार प्रदर्शन करना होगा।

पहले टी20 मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन

इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें :संजू सैमसन की टीम ने निकाला तो नीलामी में नहीं मिला कोई नया खरीदार, टी20 क्रिकेट में 128 के स्ट्राइक से मचा चुका है धमाल