Placeholder canvas

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए Aakash Chopra ने चुनी बेस्ट टीम इंडिया, रहाणे-शुभमन को किया बाहर, देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया दिसंबर माह में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाली तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान भी 8 दिसंबर को होना है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले ही अपने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। जाने माने कमेंटेटर Aakash Chopra ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अपनी 15 सदस्य टीम चुनी है।

अपने द्वारा चुनी इस टीम में उन्होंने टीम इंडिया के उपकप्तान रहाणे को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शुभ्मन गिल को भी मौका नहीं दिया है।

रोहित-राहुल से पारी की शुरुआत कराएंगे Aakash Chopra

rohit aur rahul in test..1

पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज Aakash Chopra ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी टीम की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि टीम इंडिया के t20 कप्तान और सलामी बल्लेबाज राहुल उनकी टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करेंगे।

Aakash Chopra ने अपनी टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर मयंक अग्रवाल को जगह दी है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे बातचीत में कहा केएल राहुल ने इंग्लैंड टूर पर सलामी बल्लेबाज के रूप में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसी के चलते उन्हें दक्षिण अफ्रीका में ओपनिंग का मौका मिलना चाहिए। जबकि आकाश चोपड़ा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा पर विश्वास जताया है।

ये भी पढ़ें- पहले टीम इंडिया से बाहर, फिर मुंबई इंडियंस ने छोड़ा साथ, अब इस टूर्नामेंट से अलग हुए हार्दिक पांड्या

जडेजा और अश्विन को अपनी टीम में किया शामिल

jadeza ashwinm

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आगे कहा छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत एकदम मुफीद होंगे। इसके अलावा पंत विकेटकीपर की भूमिका में भी नजर आएंगे। आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को भी जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और हनुमा विहारी को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

रिद्धिमान साहा को भी नहीं दी जगह

wridhimaan saha..1

आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपनी द्वारा चुनी गई 15 सदस्य टीम में रिद्धिमान साहा को जगह नहीं दी है। ऐसे में तय है कि उनकी टीम के लिए ऋषभ पंत की सबसे बेहतर विकेटकीपर होंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। 26 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है।

पहले टेस्ट मैच के लिए आकाश की भारतीय टेस्ट टीम

टीम : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

टेस्ट सीरीज के लिए आकाश की चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम

टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।