Placeholder canvas

ड्वेन ब्रावो की जगह किस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर दांव लगाएगी धोनी की CSK? आकाश चोपड़ा ने बताया

चार बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का विकल्प ढूंढेंगी।

यानी सीएसके को अभी एक शानदार ऑलराउंडर की तलाश है। ऐसे में सीएसके जेसन होल्डर और बेन स्टोक्स के बारे में सोच सकती है परंतु भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स सैम करन पर इस बार दांव लगाएगी।

आकाश चोपड़ा ने बताया धोनी को सैम करन जैसे खिलाडी हैं पसंद

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने बताया कि, “महेंद्र सिंह धोनी को सेम करन जैसे खिलाड़ी बेहद पसंद है। ऐसे में सीएसके फ्रेंचाइजी सेम करन को खरीदने पर 11 से 12 करोड़ भी खर्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें- बिग बैश लीग में गेंदबाजों का कहर, महज 15 रनों पर सिमटी पूरी टीम, 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके

बता दें कि सैम करन ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। वही सैम करन चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा भी रह चुके हैं।”

सैम करन के लिए चेन्नई लगा सकती है 11 से 12 करोड़ तक की बोली

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि सैम करन के लिए सीएसके 11 से 12 करोड़ रुपए तक की बोली लगा सकती है क्योंकि सैम करन निचले क्रम में घातक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी भी अच्छी कर लेते हैं।”

पहले भी चेन्नई सुपर किंग के साथ रह चुके हैं सैम करन

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि मुझे लगता है सीएसके इस बार सैम करन पर दांव लगाएंगे। क्योंकि सैम करन पहले भी चेन्नई सुपर किंग के साथ रह चुके हैं ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स बेन स्टोक्स के लिए नहीं जाएंगे वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए सैम करन के विकल्प को ही चुनेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स की फिलॉसफी में कप्तानी के लिए केन विलियमसन को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी फिट नहीं बैठता है।

यह भी पढ़ें : आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की बेस्ट वनडे प्लेइंग 11, सूर्यकुमार यादव को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट