बिग बैश लीग में गेंदबाजों का कहर, महज 15 रनों पर सिमटी पूरी टीम, 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके
बिग बैश लीग में गेंदबाजों का कहर, महज 15 रनों पर सिमटी पूरी टीम, 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके

बिग बैश लीग: ऑस्ट्रेलिया का प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट बिग बैश लीग इन दिनों प्रगति पर है। टूर्नामेंट में आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा। इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया है। ऐसे में विपक्षी टीम सिडनी थंडर्स की पारी महज 15 रनों पर ढह गई। टी20 क्रिकेट की हिस्ट्री में सिडनी थंडर्स द्वारा बनाया गया यह स्कोर सबसे कम स्कोर है।

आपको बताते चलें कि बिग बैश लीग के सत्र का पांचवा मुकाबला एडेलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एडिलेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए एडिलेड की टीम ने 9 विकेट गवांकर स्कोरबोर्ड पर 139 रन लगाए।

एडिलेड स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर

मुकाबले में पहली पारी में बना इसको देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था कि सिडनी की टीम आराम से मुकाबला अपने नाम कर लेगी, मगर चाल उल्टी पड़ गई।

एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए मुकाबले में तेज गेंदबाज वेस एगर और हेनरी थॉर्टन की घातक गेंदबाजी के आगे सिडनी के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। इन दोनों गेंदबाजों ने सिडनी के कुल नौ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सिडनी की टीम मुकाबले में 5 ओवर 5 गेंदें खेलकर महज 15 रनों पर ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें- वो भारतीय खिलाड़ी, जो दूसरे देश की तरफ से भी खेला क्रिकेट, 3 ने तो थामा पाकिस्तान टीम का दामन

ऐसे में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 124 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेनरी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। इस गेंदबाज ने मुकाबले में 2 ओवर 5 गेंदों पर केवल 3 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं, एगर ने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6 रन के एवज में चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया।

सिडनी का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया मुकाबले में 10 रन

मुकाबले में बुरी तरह पराजित होने वाली सिडनी टीम के बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सके। सिडनी टीम के खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए इसको की बात करें तो 11 खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए रन कुछ इस तरह नजर आए, 0,0,3,0,2,1,1,0,0,4,1। सिडनी के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू गिलकेस और एलेक्स हेल्स बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

सिडनी के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

इस मुकाबले में केवल 15 रनों के स्कोर पर समेटने वाली सिडनी की टीम ने अपने नाम पर एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। अब सिडनी के नाम पर t20 फॉर्मेट में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

आपको बताते चलें कि इस टीम ने तुर्की क्रिकेट टीम का t20 फॉर्मेट में सबसे छोटा स्कूल होने का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। तुर्की 30 अगस्त 2019 को चेक रिपब्लिक के विरुद्ध मुकाबला खेलते हुए 8 ओवर 3 गेंदों में महज 21 रन पर सिमट गई थी।

ये भी पढ़ें :राशिद खान ने बिग बैश लीग में मचाया धमाल, घातक गेंदबाजी के दम पर ऐसे पलटा मैच और सिडनी सिक्सर्स केे जबड़े से छीन लिया जीत