Placeholder canvas

25 साल के स्पिनर ने रणजी ट्रॉफी में ऐसे चलाया फिरकी का जादू, झटक लिए 8 विकेट और टीम को जीता दिया हारा हुआ मैच

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक पिछले साल के आईपीएल से राष्ट्रीय टीम में एंट्री करने में सफल रहे थे। ऐसे में अब हर किसी की निगाह जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों पर रहती है।

जम्मू-कश्मीर और विदर्भ के बीच खेले गए एक मुकाबले में जम्मू कश्मीर के एक और गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को परास्त किया है।

रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में जम्मू के स्पिन गेंदबाज आबिद मुश्ताक ने अंतिम पारी में केवल 8 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए और टीम को हारा हुआ मुकाबला जिता दिया। मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी आया जब विदर्भ की टीम को जीत के लिए 43 रनों की जरूरत थी और उसके सात विकेट शेष थे।

लेकिन जम्मू के लिए मुकाबले में 25 साल के स्पिनर आबिद मुश्ताक ने फिरकी के दम पर विदर्भ की टीम को सिर्फ 5 रनों के अंदर ऑल आउट कर दिया और जम्मू-कश्मीर ने यह मुकाबला 39 रनों से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला हार्दिक पांड्या जैसा घातक ऑलराउंडर, गेंद और बल्ले से बरपा रहा कहर, जल्द टीम इंडिया में हो सकती एंट्री

जम्मू कश्मीर ने जीता था टॉस

जम्मू-कश्मीर और विदर्भ के बीच खेले गए इस मुकाबले में जम्मू-कश्मीर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। ऐसे में पहली पारी में जम्मू-कश्मीर की पूरी टीम केवल 191 रन ही बना पाई थी। जम्मू के लिए मुसैफ एजाज ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए थे। दूसरी तरफ विदर्भ के लिए पहली पारी में यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे।

विदर्भ की टीम पहली पारी में 272 रन बनाकर जम्मू कश्मीर पर 81 रनों की बढ़त ले ली थी। विदर्भ के लिए इस मुकाबले में सरवटे, अथर्व और हर्ष दुबे ने अर्धशतक लगाए थे। दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के लिए आबिद ने तीन विकेट और उमर नजीर ने पांच विकेट हासिल किए थे।

दूसरी पारी में जम्मू के कप्तान ने जड़ा था शतक

मुकाबले की दूसरी इनिंग में जम्मू कश्मीर के लिए कप्तान शुभम खजुरिया ने 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी शतकीय पारी के दम पर जम्मू-कश्मीर की टीम ने विनर के सामने 148 रनों का टारगेट रखा था। लेकिन किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि विदर्भ के लिए बड़ा छोटा लग रहा है लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जाएगा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ टीम ने अपने तीन विकेट पर 97 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए थे। ऐसे में विदर्भ को यहां से जीत के लिए सिर्फ 43 रनों की जरूरत थी। और उनके 7 विकेट सुरक्षित थे। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के स्पिन गेंदबाज आबिद मुश्ताक ने घातक गेंदबाजी करते हुए अगली 7 में से 6 विकेट चटका डाली।

ये भी पढ़ें :17 महीने से टीम इंडिया से दूर, एस श्रीसंत की तरह गेंद से बरपाता कहर, फिर भी नहीं मिल रहा मौका