Placeholder canvas

रोहित, राहुल या फिर पंड्या नहीं बल्कि विराट कोहली ने इस खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल

आखिरकार टीम इंडिया को मिल ही गई जीत, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के अपने तीसरे मुकाबले में पहली जीत दर्ज की है। इस दौरान टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को रनों से पराजित किया है।

अफगानिस्तान की ऊपर मिली इस जीत के बाद कप्तान कोहली ने स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उनकी वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिली है टीम इंडिया द्वारा दिए गए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 144 रन पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान की टीम ने अपनी पारी के दौरान 7 विकेट भी गवाएं। अफगान बल्लेबाजों में सिर्फ मोहम्मद नबी 35 रन (32 गेंद) और करीम जन्नत 42 रन (22गेंद) ही 20 रनों के ऊपर अपने निजी स्कोर में रन जोड़ पाए। के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।

आर अश्विन ने की किफायती गेंदबाजी

ashwin tr 1 nov 2

टीम इंडिया की तरफ आईसीसी ट्वेंटी विश्व कप का लगातार तीसरा मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने 32 रन देकर अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा दूसरी तरफ 4 वर्ष बाद T20 क्रिकेट में वापसी करने वाले आर अश्विन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को पूरी तरीके से बांधे रखा और चार और करते हुए सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा (74 रन) केएल राहुल (69 रन) के फिफ्टी के बलबूते इन दोनों ने 140 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया का इसको निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन हुआ टीम इंडिया द्वारा बनाया गया बनाया गया यह स्कोर आईसीसी T20 टूर्नामेंट 2021 का सर्वोच्च स्कोर है।

कोहली ने की अश्विन की तारीफ

virat kohli 1 nov tr 1

भारत के कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद आर अश्निन की तारीफ करते हुए कहा,‘ऐश (अश्विन) की वापसी काफी सकारात्मक पहलू रहा, इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की है। उसने आईपीएल में भी इस तरह का नियंत्रण और लय दिखाई थी। वह विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज है जो समझदारी के साथ गेंदबाजी करता है। ’

कोहली ने कहा कि टीम के पहले दो मैचों की तुलना में आज का विकेट बेहतर था। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो विकेट कहीं बेहतर था। पहले दो मैचों में भी अगर हम दो ओवर स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी कर पाते तो हम विरोधी टीम को दबाव में डाल सकते थे।’ कोहली ने कहा कि अपवाद की स्थिति को छोड़कर उनके शीर्ष तीन बल्लेबाजों का क्रम तय है।”

पिछले दोनों मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में रहे नाकाम

rohit rahul afg 1

वहीं पिछले दोनों मैचों में नाकाम रहने वाले रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ 74 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच चुने गए उन्होंने कहा कि टीम की नजरें अच्छी शुरुआत दी थी कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर करने में नाकाम रहे थे।

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हम अच्छी है शुरुआत करना चाहते थे लेकिन शुरुआती दो मैचों में हम ऐसा नहीं कर पाए हम अच्छा मंच तैयार करना चाहते थे जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाज खुलकर बैटिंग कर सकें मगर यह नहीं हो सका इस मैच में शानदार अर्धशतक जाने वाले केएल राहुल की भी रोहित शर्मा ने जमकर तारीफ की उन्होंने हम दोनों के दिमाग में यह बात चल रही थी कि नेट रन रेट के अहम् भूमिका की संभावना को देखते हुए बड़ी जीत दर्ज करना चाहते हैं।