skip to content

भारत की बड़ी जीत से प्वाइंट टेबल में हुआ भारी उलटफेर, जानिए सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी इंडिया

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने आखिरकार जीत का स्वाद चख ही लिया। टीम इंडिया ने अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 66 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस जीत के साथ भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद है बची हुई है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अभी भी भारत को अपने शेष बचे दोनों मुकाबलों को बड़े अंतर से जीतने के अलावा अन्य टीमों के परफारमेंस पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

भारत को अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत की दुआ करनी होगी। दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि बुधवार हुए न्यूजीलैंड बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को भारी अंतर से नहीं हराया है। ऐसी स्थिति में कीवियों का बहुत फायदा नहीं हुआ है। दूसरी तरफ टीम इंडिया के हाथों हारने के बाद अफगानिस्तान के रनरेट में कमी देखने को मिली है।

1- भारत को अपने बचे हुए मुकाबलों में दर्ज करनी होगी बड़ी जीत

ROHIT SHARMA

भारतीय टीम को अपने अगले दोनों मुकाबले स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ खेलने हैं। अगर इन दोनों मुकाबलों में भारत की टीम बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में सफल हो जाती है। दूसरी तरफ रविवार को न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले में अफ़गानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है तो इस स्थिति में टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंच सकती है।

ये भी पढ़े- T20 WC: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

अगर मान कर चलें कि ऐसी स्थिति होगी तो टीम इंडिया अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 6-6 अंक हो जाएंगे। लेकिन टीम इंडिया बेहतर रन रेट के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। भारत के मौजूदा रन रेट की बात करें तो उसका नेट रनरेट +0.073, न्यूजीलैंड का नेट रनरेट +0.816 और अफगानिस्तान टीम का रनरेट +1.481 का है।

2- न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की हार के साथ थम जाएगा भारत का सफर

virat sad tr 1 nov 3

यदि कीवी टीम अफगानिस्तान को मात दे देती है तो भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी अफगानिस्तान की हार के साथ खत्म हो जाएगी। कीवी टीम शेष बचे दोनों मुकाबलों को जीतकर 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। न्यूजीलैंड के 8 अंक हो जाने के बाद रन रेट के कोई मायने नहीं रह जाएंगे। टीम इंडिया 6 अंक तथा अफगानिस्तान की टीम के 4 अंक रहेंगे और यह दोनों टीमें अंतिम चार की रेस से पूरी तरीके से बाहर हो जाएंगी।

3- बराबर अंक होने की स्थिति में रनरेट से तय होगा अंतिम चार में पहुंचने वाली टीम का नाम

1 22

यदि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को काफी बड़े अंतर से पराजित करती है तो अफगान टीम अंतिम चार में पहुंच जाएगी। इस कंडीशन में भी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम के समान 6-6 अंक होंगे मगर बेहतर नेट रनरेट के आधार पर अफगानिस्तान की टीम अंतिम चार में प्रवेश कर जाएगी। दूसरी तरफ ग्रुप टू में शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान की टीम ने अब तक खेले चारों मुकाबलों को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

ये भी पढ़े- राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए कोच, जानिए कब से संभालेंगे कमान और कितनी होगी सैलरी