Placeholder canvas

पाकिस्तान पत्रकार ने मोहम्मद नबी से पूछा तालिबान को लेकर सवाल, कप्तान ने की बोलती बंद

मौजूदा आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम बेहतर खेल रही है इसमें कोई दो राय नहीं है। पाकिस्तानी टीम ने अब तक टूर्नामेंट में खेले अपने सभी तीन मैच जीते हैं। ऐसे में पाकिस्तान की आवाम और वहां की मीडिया अपनी टीम की जीत को पचा नहीं पा रहे है।

बीते कल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया T20 मुकाबला पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया इसी मैच के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार अफगानिस्तान के कप्तान से अफगान देश के मौजूदा हालात पर सवाल पूछें जिन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने बड़ी ही शालीनता से टाल दिया। जिसके बाद घमंड में चूर पाकिस्तान पत्रकार बगले झांकने लगा।

अब हो रही है आलोचना

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले में अफगान की टीम ने पाक टीम को जीतने के लिए पसीने छुड़ा दिए। मुकाबला में एक वक्त ऐसा आया जब लग रहा था कि अफगानिस्तान पाकिस्तान को मात दे देगा लेकिन आसिफ अली द्वारा एक ओवर में लगाए गए 4 गगनचुंबी छक्कों ने मैच को पलट कर रख दिया। मुकाबला समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के पत्रकार ने कुछ ऐसे सवाल दागे जिनका इस मुकाबले से कोई लेना-देना नहीं था और उस पत्रकार की अब चारों तरफ आलोचना हो रही है।

तालिबान को लेकर पूछे सवाल

प्रेस कांफ्रेस में मौजूद पाकिस्तान के पत्रकार तालिबान से जुड़े सवाल अफगान कप्तान मोहम्मद नबी से सवाल पूछते हुए कहा कि, “क्या कुछ ऐसा खौफ है कि सरकार बदली है हालात बदले हैं और जब आप वापस जाएंगे तो आपसे पूछा जाएगा यह जो नया दौर शुरू हुआ है पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे हैं तो क्या अफगानिस्तान की टीम को इन संबंधों के अच्छे होने से मजबूती मिलेगी।”

सिर्फ़ क्रिकेट पर बात करें तो होगा बेहतर

nabi 2tr

पत्रकार के सवालों को बेहद शालीन ढंग से मोहम्मद नबी ने हैंडल किया। उन्होंने पत्रकार से कहा क्या हम उन सवालों को छोड़कर सिर्फ क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं । नबी ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि क्रिकेट की बात कर सकते हैं तो यह काफी बेहतर रहेगा। हम यहां वर्ल्ड कप खेलने के लिए आए हैं और अपनी पूरी तैयारी के साथ हैं। अगर आपके पास क्रिकेट से सम्बंधित कुछ और सवाल हैं तो आप पूँछ सकते हो मैं जवाब देने को तैयार हूँ।

पत्रकार ने नही बदला रवैया

पाक पत्रकार ने सवाल पूछने का अपना लहजा नहीं बदला उसने फिर से अफगान कप्तान से वैसे ही सवाल पूंछे जिन्हें मोहम्मद नबी ने आसानी से टाल दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करके चले गए कुछ ऐसा ही वाकया भारत-पाक मुकाबले के बाद देखने को मिला था।

रोहित शर्मा को लेकर विराट कोहली से किया था सवाल

kohli pc tr

इंडिया पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से रोहित शर्मा के बारे में पूछते हुए सवाल किया था कि क्या रोहित शर्मा की जगह अगले मुकाबले में ईशान किशन को जगह दी जाएगी। इसके जवाब में कप्तान कोहली कहा कि यह बहुत बहादुरी वाला सवाल है।

जिसके बाद विराट ने रिपोर्टर से ही टीम सिलेक्शन पर उस्की राय मांग ली थी। कोहली ने उस पत्रकार को तगड़ा जवाब देते हुए कहा था कि यदि आपको कुछ विवाद खड़ा करना है तो आप पहले ही बता दिया करें मैं वैसा ही जवाब आपको दे दिया करूंगा।