Placeholder canvas

T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI, देखें लिस्ट

T20 World Cup 2021: वर्ल्ड कप 2021के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी। इंडिया को अगर सेमीफाइनल तक का सफर तय करना है। तो उसके लिए इस मैच को जीतना जरुरी होगा। इससे पहले पिछले रविवार को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 10 विकेट से गंवा चुकी है।

लिहाजा इस मैच में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं।

ये संभालेंगे ओपनिंग का जिम्मा

rohit kl tr

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाली मैच में टीम इंडिया की तरफ से हिटमैन रोहित शर्मा और केएल राहुल को ओपनिंग करने का जिम्मा दिया जा सकता है। यह दोनों बल्लेबाज पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा परफॉर्मेंस करते आए हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले महा मुकाबले में यह दोनों बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हो गए थे। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को 10 विकेट से पाकिस्तान के हाथों हारकर चुकाना पड़ा था।

मध्यक्रम ये खिलाड़ी संभालेंगे टीम को

sky india tri

अगर नंबर 3 की बात करें तो कप्तान कोहली इस नंबर पर बैटिंग करने के लिए मौजूदा समय में टीम के सबसे मुफीद खिलाड़ी हैं। अब बात आती है चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर तो पिछले मैच में नाकाम साबित हुए सूर्यकुमार यादव को कप्तान कोहली एक और बार टीम में शामिल कर सकते हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नज़र आएंगे ऋषभ पंत 

rishabh tr

नंबर पांच पर अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को खिलाया जाना तय है। टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े ऑलराउंडर प्लेयर टीम में मौजूद है। जो नंबर 6 और 7 पर किसी भी कंडीशन में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

ये गेंदबाज़ दिलाएंगे टीम इंडिया को सफलता

bum shami tr

तेज गेंदबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने रविवार को होने वाले मैच में शार्दुल ठाकुर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को मौका मिलेगा। जसप्रीत बुमराह डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर सिंह की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में लिया जा सकता है। ऐसे में तेज गेंदबाजी का भार मोहम्मद शमी, बुमराह और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर होगा। स्पिन डिपार्टमेंट की बात करने को रविचंद्रन अश्विन को अन्य खिलाड़ियों की तुलना में तरजीह मिल सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली संभावित टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)’ हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।