Placeholder canvas

वीडियो: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का आया बड़ा बयान

टीम इंडिया के नियमित कप्तान Rohit Sharma इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से शुरू हो रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के जरिए बतौर कप्तान टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।

Rohit Sharma इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले से पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जिसके कारण एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेल सके थे। लेकिन अब जब वह करोना से उबर गए हैं तो वे T20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे।

हर खिलाड़ी पर अलग अलग देखने को मिलता है कोरोना का असर

rohit eng pra

भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने T20 मुकाबला के पहले कहा कि वह कोरोना वायरस से स्वस्थ हो गए हैं और पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्रोना संक्रमित होने के बाद 2 दिनों तक वह काफी परेशान रहे थे। Rohit ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस का हर खिलाड़ी पर अलग-अलग असर देखने को मिलता है।

25 जून को बीसीसीआई ने दी थी जानकारी

ROHIT SHARMA

आपको बताते चलें कि Rohit Sharma ने जून महीने में लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मुकाबले में टीम इंडिया की अगुवाई की थी मगर वह तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतर सके थे।

जिसके बाद से आशंका व्यक्त की जा रही थी शायद रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं लेकिन बीसीसीआई ने 25 जून को उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सार्वजनिक की थी।

पहले टी-20 मुकाबले में दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा

IND vs ENG

Rohit Sharma अब कोरोना वायरस से उबरने के बाद T20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसके पहले उनके स्वस्थ होने की उम्मीद नहीं थी। ऐसे में वह टेस्ट मुकाबला नहीं खेल सके थे। लेकिन अब वह पहला टी-20 खेलने के लिए। गौर करने वाली बात यह है कि पहले टी-20 मुकाबले के लिए ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Rohit Sharma ने बताया कि रिकवरी रही अच्छी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साउथहैंपटन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा,“रिकवरी अच्छी रही है। मुझे कोविड पॉजिटिव हुए 8-9 दिन हो गए हैं। हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि प्रत्येक खिलाड़ी ने कोविड वायरस पर अलग तरह से प्रतिक्रिया दी है। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन फिलहाल, मेरे साथ सब कुछ ठीक है।”

मैदान में उतरने का बेसब्री से इंतजार

Rohit Sharma कोविड से स्वस्थ होने के बाद प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। Rohit ने कहा कि टी-20 से इस बात का पता लग जाएगा कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम किस स्थिति में है।

उन्होंने कहा,”मैंने 3 दिन पहले ट्रेनिंग शुरू किया था। इसलिए मैंने इस खेल (पहले टी20) में भाग लेने के बारे में सोचा। शरीर के अनुसार मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। मेरे पास अब कोई लक्षण नहीं है। मैंने 2-3 टेस्ट दिए हैं और उन सभी में नेगेटिव रिपोर्ट आई है (हंसते हुए)। मैं बस गेम का इंतजार कर रहा हूं। यह एक रोमांचक होने वाला है।”

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पहले टी20 में ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-6 पर उतर सकता है ये धुरंधर