Placeholder canvas

भारत से मिली शर्मनाक हार पर कप्तान डेविड मिलर का फूटा गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

डेविड मिलर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टीम वनडे मुकाबलों की सीरीज दिल्ली में खेले गए सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले के साथ संपन्न हुई। इस मुकाबले में कड़ी हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर (David Miller) अपनी टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाखुश हैं।

डेविड मिलर का साफ तौर पर कहना है कि टीम के बल्लेबाजों ने आज के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन नहीं किया है जिसके चलते टीम 99 रनों पर ऑल आउट होकर पवेलियन लौटी है। साथ ही डेविड मिलर ने तीसरे वनडे में मिली हार बारिश को भी जिम्मेदार माना उनका कहना है कि पिछले थोड़ा सा इस दिन था और बारिश के कारण मुकाबला वास्तव में कड़ा हो गया था।

बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाखुश हैं कप्तान डेविड मिलर

तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के हाथों 7 विकेट की कड़ी हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार के कारणों का खुलासा करते हुए कहा,”यह बहुत कठिन था। बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। सिर्फ 99 रन जीतने में मदद नहीं कर सकता।

इस तरह से श्रृंखला समाप्त करने के लिए, आज का रिजल्ट काफी निराशाजनक रहा। थोड़ा सा स्पिन था। बारिश के कारण कवर के नीचे होने के कारण यह मुश्किल था। हम कुछ क्षेत्रों में वास्तव में अच्छे थे, हम अपने कमियों को खोजने में कामयाब रहे। जब वनडे की बात आती है तो हमें सिर्फ अच्छे दौर को आगे बढ़ाने की जरूरत है।”

तीसरे वनडे में डेविड मिलर ने संभाली टीम की कमान

भारत के हाथों दौरे पर सबसे पहले 2-1 से T20 सीरीज गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका के टीम प्रबंधन ने वनडे सीरीज के दौरान दूसरे मुकाबले में केशव महाराज को टीम की अगुवाई का जिम्मा दिया था। दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 7 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी।

जिसके बाद अब तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की कमान डेविड मिलर को सौंपी गई। डेविड मिलर की कप्तानी में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। इस मुकाबले के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वनडे सीरीज में 2-1 से गंवा दी है।

गौरतलब है कि आज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की आठ बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सके। कप्तान डेविड मिलर 8 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 7 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बन कर पवेलियन लौटे। जबकि टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी जल्द पवेलियन लौट गए। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में भारत के सामने 27 ओवर 1 गेंद खेलकर सिर्फ़ 100 रनों का ही लक्ष्य रख सकी। जिसे भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 19 ओवर 1 गेंद में आसानी से हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे ODI में 7 विकेट से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड