Placeholder canvas

IND vs SA: शिखर धवन के इस एक फैसले ने निकाली साउथ अफ्रीका की हवा, भारत ने 7 विकेट से हरा 2-1 से जीता सीरीज

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में सात विकेट से मात दे दी। इसी के साथ अब टीम इंडिया सीरीज को 2-1 से जीत हासिल कर ली है। दिल्ली में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए। वहीं शुभमन गिल की शानदार 49 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।

दक्षिण अफ्रीका द्वारा मिले 100 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 19.1 ओवरों में हासिल कर लिया।भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन 8, ईशान किशन ने 10 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 22 रन बनाए। वहीं अगर टीम इंडिया के गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने 4, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ़्रीका के लिए फॉर्टूइन और लुंगी नगिदी ने 1-1 विकेट लिया।

बेहद खराब रहा दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 27 ओवर 1 गेंद खेल ही सकी। टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई का अंक भी नहीं छू सके थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली।

शिखर धवन के इस एक फैसले से साउथ अफ्रीका को दी मात

आज के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन के एक फैसले ने साउथ अफ्रीका को हराने में अहम भूमिका निभाई। दरअसल शिखर धवन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबबाजी का फैसला किया था। यह फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ क्योंकि शिखर धवन ने पहले ही पिच को पढ़ लिया था।

शुरूआत में पिच पर काफी ज्यादा टर्न देखने को मिला, जिसका फायदा भारतीय गेंदबाजों को मिला और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 27.1 ओवर की ही बल्लेबाजी कर सकी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे ODI में 7 विकेट से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड