Placeholder canvas

T20 सीरीज के बाद ईशान किशन और दीपक चाहर को मिलेगी नए मिशन की जिम्मेदारी, जल्द होंगे विदेश रवाना

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया T20 सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में आज सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है। T20 सीरीज संपन्न होने के बाद ईशान किशन और दीपक चाहर को चयनकर्ता नई जिम्मेदारी के लिए तैयार रहने को कहा है।

आपको बता दें कि मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा दीपक चाहर और ईशान किशन सीरीज का आखिरी मुकाबला होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां पर पहुंचकर यह दोनों खिलाड़ी इंडिया ए टीम के साथ जुड़ेंगे। ईशान किशन और दीपक चाहर 24 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट से साउथ अफ्रीका के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे। खबरें ऐसी भी है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी बाद में दक्षिण अफ्रीका के लिए भेजा जा सकता है।

प्रियंक पांचाल संभालेंगे इंडिया ‘ए’ की कमान

priyank panchal

भारत की टीम को दक्षिण अफ्रीका में तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है इंडिया ए की कमान प्रियंक पंचाल संभाल रहे हैं। इंडिया और दक्षिण अफ्रीका में चार दिवसीय तीन मुकाबले खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होनी है जबकि दूसरा मुकाबला 1 सितंबर से खेला जाना है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा।

यह खिलाड़ी बैकअप के तौर पर जाएंगे साउथ अफ्रीका

deepak chaher..1 1

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका टूर के लिए इंडिया ए की 14 सदस्य वाली टीम की घोषणा बीते 9 नवंबर को ही हो गई थी। मगर अब टीम के चयनकर्ताओं ने ईशान किशन दीपक चाहर और अनुभवी हनुमा विहारी को भी दक्षिण अफ्रीका भेजने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि हनुमा विहारी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना गया था और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम में भी नहीं शामिल किया गया था।

hanuma vihari ..1

मगर काफी शोर शराबा होने के बाद चयनकर्ताओं ने आनन-फानन में इंडिया ए टीम में जगह देकर मामला शांत कराया। ईशान किशन फिलहाल T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है मगर उन्हें बतौर सेकंड विकेट कीपर के रूप में दक्षिण अफ्रीका रवाना किया जाएगा।

dsffdfgfg

वही इंडिया ए में मौजूद उपेंद्र यादव विकेटकीपर की भूमिका में पहली पसंद है। दूसरी तरफ दीपक चाहर को भी गेंदबाजी की बैकअप के तौर पर टीम में जगह दी गई। इंडिया ए में नवदीप सैनी ईशान पोरल अर्जुन नगवासवाला इमरान मलिक पहले ही टीम से जुड़ चुके हैं।

यह है साउथ अफ्रीका के लिए टीम इंडिया ‘ए’ का सपोर्ट स्टाफ

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम घोषित, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

भारत ए के सपोर्ट स्टाफ के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के मुख्य कोच शीतांशु कोटक, साइराज बहुतुले टीम के गेंदबाजी कोच जबकि टी घोष को फील्डिंग कोच के रूप में नियुक्त करके भेजा गया है। इनके अलावा टीम मैनेजमेंट में एनसीए के फिजियो तुलसीराम और ट्रेनर विवेक रामा कृष्णा भी इस टूर पर टीम इंडिया ए के साथ गए हुए हैं। जबकि बोर्ड ने हरविंदर सिंह को डिप्टी सिलेक्टर पद का दायित्व देकर साउथ अफ्रीका के लिए रवाना किया है।