Placeholder canvas

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम घोषित, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

दक्षिण अफ्रीका (ए) ने घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है । दक्षिण अफ्रीका(ए) भारत (ए) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत ने पहले ही अपनी 14 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया था। यहां पर हम आपको बताएंगे कि किन-किन खिलाड़ी को टीम में जगह दी है।

इन्हें बनाया है कप्तान

south africa 3

दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं ने भारत(ए) के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 32 वर्षीय पीटर मलान को 14 सदस्य टीम की कमान सौंपी है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर खिलाड़ियों को भारत(ए) के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तरजीह दी है।

ये भी पढ़ैं- दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम का ऐलान, किन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका; देखें लिस्ट

भारत के के खिलाफ खेलने वाली साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है:-

दक्षिण अफ्रीका (ए):- पीटर मालन (कप्तान), सरेल इरवी, रेनार्ड वैन टोन्डर, सिनेथेम्बा केशिले, डोमिनिक हेंड्रिक्स, सेनुरन मुथुसामी, मार्को जेन्सन, मिगेल प्रिटोरियस, बेउरन हेंड्रिक्स, लूथो सिपमला, ग्लेनटन स्टुरमैन, जॉर्ज लिंडे, जेसन स्मिथ और टोनी डी जोरजी।

इंडिया (ए) –

india a

गौरतलब है कि टीम इंडिया (ए) की घोषणा पहले ही बीसीसीआई कर चुकी है। चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए प्रियंक पंचाल को टीम इंडिया(ए) का कप्तान बनाया है। इस स्क्वायड में चयनकर्ताओं ने कई बड़े चेहरों को भी जगह दी है।

भारत (ए) : प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शाह, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, बाबा अपराजित, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल और अरजन नागासवाला।

भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए टेस्ट मैच

पहला टेस्ट मैच : 17 – 21 नवंबर , मैंगांग ओवल

दूसरा टेस्ट मैच : 26 – 30 नवंबर , मैंगांग ओवल

तीसरा टेस्ट मैच : 6 – 9 दिसंबर , मैंगांग ओवल

ये भी पढ़ें- टी20 क्रिकेट में विराट कोहली से बेहतर कैप्टन साबित हो सकते हैं रोहित शर्मा, ये रही 3 बड़ी वजह