Placeholder canvas

रोहित शर्मा की कप्तानी पर रवि शास्त्री ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली को हटाकर उनकी जगह पर रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया है। आईसीसी विश्व कप की समाप्ति के बाद विराट कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी मिली थी।

अब इसके बाद रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट के भी कप्तान बनाए जा चुके हैं। जबकि विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने दौरे पर पहले खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टेस्ट टीम का ऐलान करने के दौरान एलान किया था। अब इस पूरे मामले पर रवि शास्त्री की राय लोगों के सामने आ गई है।

रोहित के लिए कुछ ऐसा कहा रवि शास्त्री ने

rohit aur ravi

भारतीय टीम की तकरीबन साढे 4 साल तक वनडे क्रिकेट की कप्तानी संभालने वाले विराट कोहली को हटाकर उनकी जगह पर रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाए जाने पर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बोर्ड के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है।

टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा ये दोनों महान खिलाड़ी हैं। मौजूदा दौर में वनडे फॉर्मेट का कप्तान बदलने का फैसला बोर्ड ने अच्छे समय पर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए वही को करने की कोशिश करते हैं जिससे टीम को फायदा पहुंचे। इसके अलावा रोहित शर्मा टीम में शामिल हर खिलाड़ी का योगदान भी लेते हैं उनका यह गुण टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भी दी रोहित को कप्तान बनाए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया

salman bat

पाकिस्तान के फार्मर कैप्टन सलमान बट्ट ने बीसीसीआई द्वारा वनडे टीम के नए कप्तान की घोषणा किए जाने के बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रियेक्ट किया है। उन्होंने कहा विराट कोहली काफी अरसे से एकदिवसीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

ऐसे में उनकी जगह पर रोहित शर्मा को बोर्ड द्वारा कप्तान बनाए जाने का फैसला बिल्कुल सही है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद विराट कोहली के ऊपर से दबाव कम होगा। आपको बता दें कि विराट कोहली की वनडे की कप्तानी छीनने के बाद बोर्ड ने रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट का नया कप्तान बनाया है। जबकि विराट कोहली टेस्ट फॉरमैट के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।