Placeholder canvas

कप्तान कोहली ने कर दी बड़ी गलती, रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर करना पड़ा भारी ?

पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड से मिली टीम इंडिया को हार के बाद अब विराट कोहली के कप्तानी पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। न्यूजीलैंड की खिलाफ अहम मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने दो बदलाव किए थे। इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाने वाले ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को अंतिम 11 में जगह दी गई मगर कोहली ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर रखा जो मौजूदा समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा था।

इस दिग्गज स्पिनर को रखा टीम से बाहर

ashwin tr 1 nov

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर बॉलर रविंद्र चंद्र अश्विन को शामिल नहीं करके बड़ी गलती कर दी। इसको लेकर क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गजों ने भी सवालिया निशान उठा रहे हैं। वहीं क्रिकेट फैंस को यह उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में अश्विन को मौका मिलेगा मगर ऐसा नहीं हुआ। उन्हें इस मुकाबले में भी टीम से बाहर रहना पड़ा। टीम ने एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा जताया था, लेकिन वे कुछ खास असर नहीं छोड़ सके। जबकि भुवी की जगह शार्दुल और सूर्य कुमार यादव के स्थान पर ईशान किशन को मौका दिया गया था। इनका भी प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद ही निराशा जनक देखने को मिला।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई कोहली की क्लास

ऑफ स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में न शामिल करने के बाद टीम इंडिया के फैन सोशल मीडिया पर जमकर भड़के सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर यूजर्स ने कैप्टन कोहली की क्लास लगा दी है। टीम इंडिया के कैप्टन कोहली द्वारा अश्विन को अंतिम-11 में ना शामिल करना सभी को चौकाया है, क्योंकि उन्होंने वार्मअप मैच ओं में शानदार गेंदबाजी की थी।