संन्यास लेने के बाद धोनी का साथी करने जा रहा नई पारी की शुरुआत, राजनीति में होगी एंट्री
संन्यास लेने के बाद धोनी का साथी करने जा रहा नई पारी की शुरुआत, राजनीति में होगी एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके कई खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई अन्य क्षेत्रों में भी हाथ आजमाते हैं। मनोज तिवारी ऐसे बड़े क्रिकेटर रहे खिलाड़ी क्रिकेट खेलने के साथ ही अपने राज्य में खेल मंत्री के पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं तो अब इसी कड़ी में एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में खबर आ रही है कि एक और खिलाड़ी संन्यास के बाद राजनीति में एंट्री लेने वाला है।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने साल 2023 का आईपीएल का खिताब जीता है और खेमे में शामिल रहने वाले चेन्नई के अंबाती रायडू इलेक्शन लड़ने के लिए तैयारियों में जुटे हैं।

दरअसल, खबर यह है कि चेन्नई के लिए कि काफी क्रिकेट खेल चुके अंबाती रायडू ने इस वर्ष टीम के ट्रॉफी जीतने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वह लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारियों पर फोकस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :“संन्यास के बाद एक बात का अफसोस रहेगा..”, WTC Final में नहीं खेलने पर आर अश्विन का छलका दर्द

इन दो चुनावों में से किसी एक मैदान में उतर सकते हैं रायडू

आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंबाती रायडू बहुत ही जल्द आंध्र प्रदेश से लोकसभा या फिर विधानसभा के इलेक्शन के लिए मैदान में ताल ठोंक सकते हैं। उनके बारे में खबर है कि वह वाईएसआरसीपी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं।

इन्होंने अभी हाल ही में 1 हफ्ते के अंदर दो बार आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर और वाईएसआरसीपी(YSRCP) के चीफ वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की है। खबरों में आ रही जानकारी की मानें तो रायडू को वाईएस जगन मोहन रेड्डी अपनी पार्टी में शामिल करने की इच्छा जता चुके हैं।

अंबाती रायडू के आईपीएल कैरियर पर एक निगाह

टीम इंडिया के लिए काफी क्रिकेट खेलने वाले अंबाती रायडू ने वर्ष 2010 में पहली बार आईपीएल में कदम रखा था। उन्होंने अपने आईपीएल के सफर में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी टीमों का साथ दिया है। साल 2018 सेवा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कुल मिलाकर 204 मुकाबले खेल कर दी 4348 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 22 हाफ सेंचुरी और 1 सेंचुरी भी निकली है। रायडू ने आईपीएल में विभिन्न टीमों के लिए छह बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। ‌ बीते आईपीएल सत्र में फाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने अपने आईपीएल रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें :ICC टेस्ट रैकिंग में आर अश्विन बने ‘किंग’, अक्षर पटेल को बंपर फायदा, टाॅप 10 से बाहर विराट कोहली