Placeholder canvas

30 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने अकेले उठाया बीड़ा, पूरी टीम हुई फेल, फिर 156 के स्ट्राइक से रन ठोक दिलाई शानदार जीत

बांग्लादेश की सरजमीं पर खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी कि बीपीएल में 27 जनवरी को दो अलग-अलग मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने सिलहट स्ट्राइकर्स को हराने में कामयाबी हासिल की, जबकि दूसरे मैच में फार्च्यून बारिशल ने चटगांव चैलेंजर्स को धूल चटाई।

रंगपुर राइडर्स vs सिलहट स्ट्राइकर्स

पहले मुकाबले में रंगपुर राइडर्स की टीम ने सिलहट स्ट्राइकर्स को छह विकेट से धूल चटाई थी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स की टीम कुछ खास स्कोर नहीं बना पाई और 9 विकेट पर वह केवल 92 रन ही जोड़ सकी।

टीम के टॉप ऑर्डर के 7 बल्लेबाजों में से तीन बल्लेबाज 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद लोअर ऑर्डर में तंजीम हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें :निकाली भड़ास…अंपायर की तरफ बल्ला लेकर दौड़े, बीच मैदान पर शाकिब अल हसन ने फिर खोया आपा

दूसरी तरफ मशरफे मुर्तजा ने 21 रन बनाए। रंगपुर राइडर्स के गेंदबाजों में हसन महमूद और अजमतुल्ला को तीन-तीन विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने वाली रंगपुर राइडर्स के लिए रूनी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 18 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में योगदान दिया। ऐसे में सिलहट की टीम 4 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बनाने में कामयाब रही।

चटगांव चैलेंजर्स vs फार्च्यून बारिशल

27 जनवरी को खेले गए दूसरे मुकाबले में फार्च्यून बारिशल की टीम ने चटगांव चैलेंजर्स को 3 विकेट से पराजित किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली चटगांव चैलेंजर्स की टीम ने अपनी छह विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 168 लगाए थे।

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कर्टिस कैंपर के बल्ले से निकले उन्होंने नाबाद 45 रनों का योगदान दिया। अफीक हुसैन ने 37 रन बनाए। मैक्स‌ ओडाड ने 33 रनों का योगदान दिया। मुकाबले मेंफार्च्यून बारिशल के लिए खालिद अहमद और कमरुल इस्लाम ने दो-दो विकेट हासिल किए।

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने फार्च्यून बारिशल आखिरी ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया। फार्च्यून के लिए सबसे ज्यादा 78 रन 30 साल के बल्लेबाज अनामुल हक ने बनाए, हालांकि उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अनामुल हक ने 156 के तूफानी स्ट्राइक से रन बनाए। वहीं  करीम जनत ने 31 रनों का योगदान दिया। चटगांव के लिए इस मुकाबले में निहादु जमान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा नजर आ सकता है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ कर सकता है ओपनर