Placeholder canvas

32 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी का बल्ला खामोश, 7वें नंबर पर केकेआर के धुरंधर ने मचाया गदर, शाकिब अल हसन की टीम हारी

शेर ए बंगला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस की टीम को पांच विकेट से जीत मिली। कोमिला का मुकाबला शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली फॉर्च्यून बारीशाल से था।

विक्टोरियंस की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। फॉर्च्यून की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में कोमिला की टीम ने ये लक्ष्य 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

मुकीदूल इस्लाम ने लिया पांच विकेट हॉल

पहले बल्लेबाजी करने आई फॉर्च्यून की टीम के लिए महम्मुदुला ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। उन्होंने ये रन 138 की स्ट्राइक रेट से बनाए। अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार रहे इफ्तिखार का बल्ला खामोश रहा। वह मात्र 4 रन बना कर आउट हुए।

सातवें नंबर पर आए करीम जन्नत ने भी अच्छी पारी खेली उन्होंने 32 रन बनाए। जिसके चलते टीम किसी तरह 121 रन बना पाई। कोमिला की टीम से सबसे ज्यादा विकेट मुकीदूल इस्लाम ने लिए उन्होंने पांच विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, इन 2 स्टार प्लेयर का टीम इंडिया में डेब्यू, यहां जानें प्लेइंग 11

आंद्रे रसल ने खेली आतिशी पारी, उड़ाए तीन बड़े छक्के

इस लक्ष्य का पीछा करने आई कोमिला की टीम को लिटन दास ने अच्छी शुरुआत दिलाई उन्होंने 36 रन बनाए। जिसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। पर छठे नंबर पर आए खुशदिल शाह और सातवें नंबर पर आंद्रे रसल ने एक अच्छी पारी खेली।इन दोनों के बीच नाबाद 48 रन की साझेदारी हुई।

आईपीएल में  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलने वाले रसल ने मात्र 16 गेंद पर 30 रन बनाए। जिसमें 3 छक्के शामिल थे। जिससे कोमिला की टीम ने 9 गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल की। मुकीदुल को उनके पांच विकेट हॉल के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर हैं। वहीं फॉर्च्यून की टीम तीसरे स्थान पर हैं। सबसे ऊपर सिलहेट स्ट्राइकर्स की टीम हैं। जबकि सबसे आखिर नम्बर सात पर खुलना टाइगर हैं। मोहम्मद रिजवान के टीम में शिरकत करते ही कोमिला की टीम काफी मजबूत नज़र आई।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली की एक छोटी गलती पड़ सकती है टीम इंडिया पर भारी, स्लिप में टपकाया स्टीव स्मिथ का आसान कैच