Placeholder canvas

सूर्यकुमार यादव के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. बता दें कि सूर्यकुमार दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक लगाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों में अपना शतक जड़ दिया था. ऐसा करते हुए सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने वाले अब दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

वही नंबर चार पर खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने यह शतक लगाया था जिसके बाद उन्होंने नया इतिहास रच दिया है. बता दे कि उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज ओपनिंग के अलावा तीन शतक नहीं लगा सका है।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल तो अकेले उठाया जीत का बीड़ा, 48 गेंद में 89 रन ठोक अपनी टीम को दिलाई जीत

जानकारी के लिए बता दें कि मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव से पहले दुनिया के चार ही बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 3 या 3 से ज्यादा T20 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. लेकिन इनमें सभी खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए शतक लगाने में कामयाब हुए थे। परंतु सूर्यकुमार यादव ने दो बार नंबर चार पर तथा एक बार नंबर 3 पर रहते हुए शतक लगाया है।

सूर्यकुमार यादव बने सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा करते हुए उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है दरअसल वह अभी रोहित शर्मा से पीछे हैं जिन्होंने कुल 4 शतक लगाए थे। यानी सूर्यकुमार यादव  तीन शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं वहीं तीसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम दो शतक के साथ दर्ज हैं इसके अलावा दीपक हुड्डा, विराट कोहली और सुरेश रैना ने एक-एक शतक लगाया है

सूर्यकुमार यादव की पारी की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ भारत ने तीसरा T20 मुकाबला जीतते हुए इस सीरीज पर 2-1। से अपना कब्जा कर लिया है।

यह भी पढ़ें : IND vs SL: निर्णायक टी20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 91 रन से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड