Placeholder canvas

IPL 2023 : मुंबई इंडियंस के बड़े-बड़े धुरंधर हो रहे फेल, क्या अर्जुन तेंदुलकर को मौका देंगे रोहित शर्मा?

पांच बार आईपीएल खिताब को अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस पिछले साल की तरह है। इस साल लय में नज़र नहीं आ रही हैं।

नतीजा ये कि टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर हैं। टीम ने तीन में से एक मैच अपने नाम किया हैं। आज टीम का सामना केकेआर से है। मुंबई किसी भी हाल में ये मैच जीत वापसी करना चाहेगी।

मुंबई के बड़े खिलाड़ी फेल, नहीं कर पा रहे है अच्छा प्रदर्शन

ऐसे में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। टीम के बड़े बड़े खिलाड़ी फेल नज़र आ रहे है। चाहे ईशान किशन हो या सूर्यकुमार यादव, या फिर कैमरून ग्रीन किसी के भी बल्ले से रन नहीं आ रहे है।

ये भी पढ़ें- हार के बावजूद KL राहुल पर पैसों की जमकर बारिश, शाहरुख खान भी मालामाल, सिकंदर रजा की पलटी किस्मत

वहीं गेंदबाजी में पीयूष चावला सहित रिले मेरेडिट या फिर कैमरून ग्रीन सब विफल हो रहे है। इन बड़े खिलाड़ियों का फेल होना ही टीम की हार का कारण बन रहा है।

इस युवा खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं है और इस साल का आईपीएल शायद ही खेलते नज़र आए। ऐसे में उम्मीद है कि रोहित शर्मा द्वारा युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को आखिरकार टीम में जगह दी जा सकती है। तेज गेंदबाज अर्जुन कुछ हद तक बल्लेबाजी भी कर लेते है। अर्जुन ने हाल में डोमेस्टिक क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।

ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर टीम की दिक्कतों को दूर कर सकते है। अर्जुन के नाम 7 फर्स्ट क्लास मैच में 12 विकेट और 223 रन है। उनका हाईएस्ट 120 रन है जो दर्शाता है कि वह कुछ हद तक बल्लेबाजी भी कर सकते है। वहीं 9 टी20 में उनके नाम 12 विकेट हैं। साथ ही 7 लिस्ट A मैच में उनके नाम 8 विकेट हैं। इस युवा खिलाड़ी की एंट्री से मुंबई इंडियंस की कुछ परेशानी दूर हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- LSG vs PBKS: कप्तान केएल राहुल की ये छोटी गलती पड़ी लखनऊ टीम पर भारी, पंजाब से हारा जीता हुआ मुकाबला