Placeholder canvas

हार के बावजूद KL राहुल पर पैसों की जमकर बारिश, शाहरुख खान भी मालामाल, सिकंदर रजा की पलटी किस्मत

कल लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले को पंजाब ने अपने नाम किया। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले को शाहरुख खान ने चौका लगा अपने टीम के नाम किया।

मैच में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किए। चाहें के एल राहुल की बल्लेबाजी हो या फिर सैम करन की गेंदबाजी इसके अलावा सिकंदर रज़ा और शाहरुख खान भी शानदार रहे। जिसके चलते कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई।

के एल राहुल ने जीते दो खिताब

लखनऊ के कप्तान के एल राहुल को अपनी 74 रन की पारी के दौरान 8 चौके लगाने के लिए रुपए ऑन द गो फोर का खिताब मिला। जिसके लिए उन्हें एक लाख रुपए की इनामी राशि दी गई।

इसी के साथ मार्क वुड की गेंद पर जीतेश शर्मा का शानदार कैच पकड़ने पर भी के एल राहुल को हर्बल एक्टिव कैच ऑफ द मैच के इनाम स्वरूप एक लाख रुपए दिए गए।

ये भी पढ़ें- LSG vs PBKS: कप्तान केएल राहुल की ये छोटी गलती पड़ी लखनऊ टीम पर भारी, पंजाब से हारा जीता हुआ मुकाबला

सिकंदर रजा पर भी हुई पैसों की बरसात

इसके अलावा शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब और एक लाख रुपए इनामी राशि दी गई। सिकंदर ने 41 गेंद पर 57 रन की पारी खेली।

इसके अलावा उन्हें अपस्टॉक मोस्ट वैल्युएबल ऑफ द मैच का भी खिताब मिला। न केवल उन्होंने अर्धशतक बनाया बल्कि एक विकेट भी अपने नाम किया। इसके लिए भी उन्हें एक लाख रुपए दिए गए।

शाहरुख खान ने लगाया सबसे लंबा छक्का

शाहरुख खान ने अंत में अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 230 के स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने मैच का सबसे लंबा छक्का भी लगाया। जिसके लिए उन्हें एक लाख रुपए के साथ विजिट सऊदी बियोंड बाउंड्रीज लांगेस्ट का खिताब मिला।

इसके अलावा शानदार स्ट्राइक रेट के चलते उन्हें टियागो इवी इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच के इनाम स्वरूप एक लाख रुपए दिए गए।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: लखनऊ टीम की धमाकेदार जीत के बाद बदले प्वाइंट टेबल के सारे समीकरण, टाॅप 2 में शामिल ये दो टीमें