Placeholder canvas

IND vs ENG 2nd ODI: रोहित-द्रविड़ दे सकते हैं इस मैच विनर खिलाड़ी को मौका, IPL में मचा चुका है धमाल

मेजबान इंग्लैंड को T20 सीरीज में 2-1 से हराने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में जब मेहमान टीम दूसरा वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसकी निगाहें मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज जीतने पर होंगी।

इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खास तैयारी भी कर रहे हैं। रोहित शर्मा इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने के लिए पूरा दमखम झोंक देंगे। इसके लिए रोहित शर्मा टीम ने कैसे खिलाड़ी को मौका देंगे जो इंग्लैंड टीम के लिए सिरदर्द बन सकता है।

रोहित-द्रविड़ दे सकते हैं इस मैच विनर खिलाड़ी को मौका

arshdeep singh2भारत के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने के लिए एक बड़ी चाल चलते हुए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक घातक खिलाड़ी को मौका देंगे और यह खिलाड़ी अपने दम पर मैच का रूप बदलने की क्षमता रखता है।

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि Arshdeep Singh है। जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में मौका मिलने पर अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

मेजबानों को मुश्किल में डाल सकता है यह गेंदबाज

arshdeep singh newदूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ फास्ट बॉलर कृष्णा के स्थान पर यॉर्कर गेंदबाज Arshdeep Singh को टीम में जगह दे सकते हैं।

अगर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो इंग्लैंड की टीम को अपनी घातक गेंदबाजी से मुश्किल में डाल सकते हैं। आपको बताते चलें कि अर्शदीप सिंह डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट गेंदबाजों में से एक हैं।

आईपीएल 2022 में कर चुके हैं कमाल

arshdeep 1पारी के अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाने वाले Arshdeep Singh को वाइड यॉर्कर’ और ‘ब्लॉक-होल’ में बोलिंग करने में महारत हासिल है। जिसके चलते वह अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते हैं।

आईपीएल 2022 के दौरान हुई पंजाब किंग्स (Punjab kings) के लिए खेलते हुए 7.31 की इकोनामी रेट से गेंदबाजी कर चुके हैं। Arshdeep Singh दबाव में भी अच्छी गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं और विपरीत परिस्थितियों में भी शांत चित्त बने रहते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, दो बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग XI