भारत को मिला धोनी जैसा धाकड़ बल्लेबाज, ऋतुराज के टीम की उड़ाई धज्जियां, 13 छक्कों की मदद से ठोका 117 रन
भारत को मिला धोनी जैसा धाकड़ बल्लेबाज, ऋतुराज के टीम की उड़ाई धज्जियां, 13 छक्कों की मदद से ठोका 117 रन

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सफल समापन के बाद भारत के कई राज्यों में विभिन्न घरेलू लीग्स का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग खेली जा रही है।

इस टूर्नामेंट में 19 जून को ईगल नासिक टाइटंस और पुणेरी बप्पा के बीच खेले गए एक मुकाबले में गजब का रोमांच देखने को मिला। यह टूर्नामेंट का मैच नंबर 7 था।

मुकाबले में ईगल नासिक टाइटंस की खातिर विस्फोटक बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक सेंचुरी लगाई है। ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद इस खिलाड़ी की चौतरफा तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड भी पुणेरी बप्पा टीम के लिए मैदान पर दिखाई दिए।

महज 54 गेंदों में ठोके 117 रन

सोमवार को महाराष्ट्र में रैली में खेले गए एकल नासिक टाइटंस और पुणेरी बप्पा के मध्य मुकाबले में नासिक की टीम ने पहले बैटिंग करते विपक्षी टीम के गेंदबाजों को खूब धोया। खास तौर पर टीम के ओपनर बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने गेंदबाजों के धागे खोल दिए। उन्होंने अपनी 117 रनों की पारी के दौरान 13 छक्के और 3 चौके लगाएं। उन्होंने अपनी पारी में कुल 54 गेंदों का सामना किया था।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना है WTC फाइनल तो दूसरे दिन चलना होगा ये तगड़ा दांव!

उनके बल्ले से 16 गेंदों पर निकले 90 रन

मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले खिलाड़ी ने ऋतुराज गायकवाड की टीम के विरुद्ध बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 216 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी की 16 गेंदों पर 90 रन ठोके हैं। दूसरी तरफ इन्होंने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 21 रन खर्च करके चार विकेट अपने नाम किए हैं।

1 रन से हार गई पुणेरी बप्पा

ईगल नासिक टाइटंस की टीम के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 203 रन लगाए गए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने वाली पुणेरी बप्पा की टीम भी मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती नजर आई लेकिन उसे मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।

मैच में पुणेरी बप्पा टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड ने 23 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। लेकिन इस मुकाबले में पुनेरी बप्पा की टीम को ईगल नासिक टाइटंस के हाथों 1 रनों से पराजित होना पड़ा।

ये भी पढ़ें:ICC Test Rankings में बड़ा बदलाव, विराट कोहली को नुकसान, टाॅप पर काबिज 32 साल का धाकड़ बल्लेबाज