skip to content

जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से मचाया कहर, तूफानी शतक ठोक तोड़ा डॉन ब्रेडमैन का बड़ा रिकाॅर्ड

विश्व की सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज मानी जाने वाली एशेज की शुरुआत बीते दिन से हो गई। इस सीरीज के पहले दिन मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें एक दूसरे के सामने थी। सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। जहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों को मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने दिन में तारे दिखा दिए हैं।

मुकाबले में मेजबान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए अपने आठ विकेट खोकर 393 रन बनाकर पहली पारी डिक्लियर करने का फैसला किया है। पहली इनिंग में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 118 रनों की नाबाद पारी खेली।

उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाने में कामयाबी हासिल की। इसी दौरान उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

मुकाबले में पहले दिन के खेल के समापन के समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बिना विकेट खोए स्कोरबोर्ड पर 14 रन लगा लिए थे। टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर और डेविड वार्नर 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 379 रन आगे चल रही है।

इस मामले में डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले जो रूट

आपको बताते चलें कि क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट क्रिकेट केरियर के दौरान 29 सेंचुरी लगाई थी। जबकि अब जो रूट ने 30 शतक लगाकर टेस्ट में उन्हें पीछे छोड़ दिया है। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के भी लगाए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 77 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।

मुकाबले में जो रूट के अतिरिक्त जॉनी बेयरस्टो ने 78 गेंदों पर 78 रनों की तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने अपनी 61 रनों की पारी के दौरान 73 गेंदों का सामना कियाअपनी

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी रही फ्लॉप लेकिन नाथन लियोन ने झटके चार विकेट

मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को परेशान नहीं कर पाया। जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाया।

मुकाबले की पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले नाथन लियोन ने इसके लिए 149 रन खर्च किए। दूसरी तरफ जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले जबकि कैमरून ग्रीन और स्कॉट बोलैंड ने एक-एक विकेट झटका।

ये भी पढ़ें :“संन्यास के बाद एक बात का अफसोस रहेगा..”, WTC Final में नहीं खेलने पर आर अश्विन का छलका दर्द

पहले ही इंग्लैंड ने लगाए स्कोर बोर्ड पर 393 रन लगाए

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के विरुद्ध इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले ही दिन स्कोरबोर्ड पर 393 रन लगा ली है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक ने पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 22 रन पर टीम ने अपना पहला विकेट खोया था। यहां से जैक क्राउली और ओलि पॉप के बीच 70 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी।

गौरतलब है कि बर्मिंघम स्थित मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने अपने पहले पांच विकेट 176 रनों पर ही खो दिए थे। इसके बाद से जो रूट और बेरिस्टो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 121 रनों की पार्टनरशिप की।

गौर करने वाली बात यह थी कि विकेट गिरने के बाद भी इंग्लैंड की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती रही। ऐसे में वह पहले दिल अपने 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 393 लगाने में सफल हुई।

ये भी पढ़ें :ICC टेस्ट रैकिंग में आर अश्विन बने ‘किंग’, अक्षर पटेल को बंपर फायदा, टाॅप 10 से बाहर विराट कोहली