AUS vs ENG : आज होगा एशेज सीरीज का आगाज, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
AUS vs ENG : आज होगा एशेज सीरीज का आगाज, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पराजित करके पहली बार टूर्नामेंट जीतने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम आज यानी 16 जून से इंग्लैंड की सरजमी पर मेजबान इनके खिलाफ एशेज सीरीज की शुरुआत करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। दोनों टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करके इस सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेंगे।

एक तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी हाल ही में भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया है जबकि घरेलू मैदानों पर खेलने के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम का उत्साह चरम पर होगा।

संन्यास से वापस लौटे मोइन अली प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में रहे हैं कामयाब

दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 चक्र की शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज से होनी है। पहले टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। संन्यास से वापस लौटने वाले मोइन अली को टीम में जगह मिली है, जबकि जैक लीच को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

मोईन अली 2 वर्ष बाद टीम में वापस लौटे हैं। कुछ लोगों के विशेष आग्रह पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वापसी करने का फैसला किया है। अब जब टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है तो एक नजर दौड़ आते हैं पहले टेस्ट मुकाबले से जुड़ी चीजों पर…

ये भी पढ़ें :Lowest Score in Cricket: सिर्फ 8 रन पर आउट हुई पूरी टीम, महज 7 गेंद में विरोधी टीम ने जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?

दोनों टीमों के बीच एशेज का पहला मुकाबला बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन में खेला जाना है।

मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार 3:00 बज कर 30 मिनट पर होगी। मुकाबले के लिए टॉस आधा घंटे पहले कर लिया जाएगा।

इंडियन क्रिकेट फैंस किस प्लेटफार्म पर देखेंगे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज के मुकाबले?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज एसी सीरीज का पहला मुकाबला इंडिया में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट साइंस इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव(Sony Liv) एप पर भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें :ODI Cricket : शाहिद अफ़रीदी बोले “वनडे क्रिकेट अब होना चाहिए 40 ओवर का”, रवि शास्त्री ने किया यह रिएक्ट