Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में बीते दिन यानी कि 7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम ने 4 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। इसी के साथ पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होना तय हो गया है। सुपर 4 की कुछ मुकाबले देश नहीं लेकिन इन मुकाबलों का फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में ही खेला जाना है।

दरअसल, भारतीय टीम 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में अगर जीत भी हासिल करते हैं तो उसके केवल 2 अंक होंगे। ऐसी स्थिति में वो श्रीलंका और पाकिस्तान से अंक तालिका में पीछे ही रहेगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के अब तक चार चार अंक हैं।

बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी

babar azam bt

Asia Cup 2022 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का लाभ शो बदस्तूर जारी है। वे अफगानिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम 50 रनों के अंदर मोहम्मद रिजवान और फखर जमा के विकेट भी खो चुकी थी। लेकिन पाकिस्तान के शादाब खान और इफ्तिखार अहमद के बीच हुई 42 रनों की साझेदारी को पाकिस्तान की टीम मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही।

लास्ट ओवर में नसीम खान ने किया अपना काम

3 1

पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में शादाब खान ने 36 रन और इफ्तिखार ने 30 रन बनाए। इफ्तिखार के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम एक के बाद एक विकेट खोती रही। ऐसे में पाकिस्तान की टीम ने 110 रनों पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे।

यहां से आसिफ अली ने कुछ बड़े शॉट खेलकर पाकिस्तान को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया। मुकाबले के अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी। पाकिस्तान के नसीम शाह ने आखिरी ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को शानदार जीत दिला दी।

अफ़गानों ने की थी अच्छी शुरुआत

पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हार पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही। 17 रन बनाने वाले गुरबाज ने पारी के दूसरे ओवर में हंसना इन को निशाने पर लेते हुए लगातार दो छक्के लगाए। हजरत उल्लाह जाजई ने अपनी 21 रनों की पारी के दौरान चौथे ओवर में हैरिस रऊफ को निशाने पर लेते हुए लगातार दो चौके जड़े।