Placeholder canvas

Asia Cup 2022 : नजीबुल्लाह की आतिशी पारी ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, अफगानिस्तान की सुपर-4 में एंट्री

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 30 अगस्त को शारजाह में खेले गए एशिया कप के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद दिया है। जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 9 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश को शिकस्त देने के बाद अफगानिस्तान की टीम सुपर फॉर में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

अफगानिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर 4 में क्वालीफाई कर चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ उसकी जीत में टीम के स्पिनर गेंदबाजों के साथ ही नजीबुल्लाह जादरान ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 17 गेंदों पर 43 रनों की पारी के दौरान छह छक्के और एक चौका उड़ाया।

दूसरी तरफ इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेली। लास्ट के 5 ओवरों में अफगानिस्तान की टीम को जीत के लिए 52 रनों की दरकार थी। जिसे अफगानिस्तान की टीम ने 9 गेंद पहले ही हासिल कर ली।

अगले चरण में पहुंची अफगानिस्तान

afg asia1

आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप के शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे 8 विकेट से हराया था और अब बांग्लादेश के खिलाफ जीतने के बाद अफगानिस्तान की टीम लगातार दो मुकाबले जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर चुकी है।

अफगानिस्तान की टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही। उधर, टॉप 4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।

बांग्लादेश की शुरुआत नहीं रही थी अच्छी

ban vs afg34मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज 13 रनों के कुल योग तक पवेलियन लौट चुके थे। सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम (06) और अनामुल हक (05) सस्ते में आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों को मुजीब ने अपना शिकार बनाया।

इसके बाद नवीन उल हक को निशाना बनाने वाले शाकिब अल हसन को अगले ओवर में मुजीब ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। शाकिब अल हसन ने naveen उल हक के ओवर में लगातार दो चौके जड़े थे। बांग्लादेश की टीम ने शुरुआती पावर प्ले में 3 विकेट खोकर सिर्फ 28 रन जोड़े थे।

अफगानिस्तान के लिए इन गेंदबाजों को मिली सफलता बांग्लादेश के लिए मोसादेक हुसैन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

rashid khan

मुकाबले में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 48 रनों की नाबाद पारी मोसादेक हुसैन ने खेली। मोहम्मद उल्लाह ने 25 रनों का योगदान दिया। जबकि अफीक हुसैन ने 12 रन बनाए। मेंहदी हसन और मोसादेक हुसैन ने मिलकर बांग्लादेश की टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 127 रन लगा सकी थी। अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने लिए।