Asia Cup 2022

Asia Cup 2022 : एशिया कप के सुपर-4 राउंड में Team India और श्रीलंका के बीच आज, 6 सितंबर को मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहेगा। खास तौर पर Team India के लिए, जिसने अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका सुपर 4 में अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है।

ऐसे में अगर श्रीलंका टीम इंडिया को हरा देती है तो एशिया कप के फाइनल का टिकट पक्का हो सकता है। वहीं अगर आज भारत श्रीलंका के खिलाफ हारती है तो एशिया कप में सफर भी यहीं खत्म हो जाएगा। ऐसे में Team India के कप्तान रोहित शर्मा पर जीत दिलाने का अतिरिक्त प्रेशर रहेगा।

श्रीलंका ने जीता टाॅस

आज के मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। टीम में रवि बिश्नोई की जगह आर. अश्विन को शामिल किया गया है। वहीं श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Head to Head Asia Cup : भारत और श्रीलंका

IND vs SL

एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया और श्रीलंका की भिड़ंत वनडे और टी-20 के मुकाबले मिलाकर कुल 20 बार हो चुकी है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि 20 मुकाबलों में से 10 टीम इंडिया ने जीते हैं जबकि 10 मुकाबले श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। ऐसे में एशिया कप में दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर का है। ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती हैं।

T20 फॉर्मेट में कौन सी टीम है अव्वल

भारत और श्रीलंका की टीमें अब तक T20 फॉर्मेट में कुल 25 दफा आमने-सामने हुई हैं। जिनमें टीम इंडिया ने कुल 17 मुकाबले जीते हैं। श्रीलंका की टीम 20 सात मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल हुई है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

एशिया कप 2022 में दोनों टीमों का अब तक का सफर

एशिया कप 2022 ने भारतीय टीम ने लीग चरण के अपने दोनों मुकाबले क्रमश: पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ जीते। जबकि उसे सुपर 4 के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट की हार झेलनी पड़ी। दूसरी तरफ से लंका की टीम लीग चरण में अपना पहला मुकाबला गांव आकर जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा मुकाबला जीता था और उसने सुपर 4 के पहले मुकाबले में भी अफगानिस्तान को हराया है।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दानुष्का गुणातिलाका, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।