Placeholder canvas

Asia Cup 2022: ऋषभ पंत से मिले शाहीन अफरीदी ने जाहिर की ख्वाहिश- ‘सोच रहा हूं आपकी तरह एक हाथ से छक्का लगाऊं’

इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी 28 अगस्त को खेले जाने वाले एशिया कप के महामुकाबले को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, जबकि टूर्नामेंट का आगाज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।

आपको बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आपस में मुलाकात की। इसी दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shahin Afridi) के बीच मुलाकात हुई।

bharat pak 1

दुबई में हुई मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने ऋषभ पंत से मजाक मजाक में अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर की, जिसमें उन्होंने बताया कि, “मैं भी एक हाथ से आपकी तरह छक्का लगाना चाहता हूं।” इस पर रिएक्ट करते हुए बेहद ही शानदार जवाब दिया। आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल चल रहे हैं। वे एशिया कप नहीं खेल रहे हैं मगर मेडिकल टीम की देखरेख में व टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

ऋषभ पंत ने शाहीन अफरीदी को छक्का मारने के लिए दी ये सलाह

गौर करने वाली बात यह है कि जिस दौरान शाहीन अफरीदी ने ऋषभ पंत से मुलाकात की उस समय शाहीन के पैर में सपोर्टर बंधा हुआ था। जिसके बाद ऋषभ पंत ने शाहीन अफरीदी का हालचाल पूछा। शाहीन अफरीदी ने कुशलक्षेम बताते हुए कहा,यार मैं सोच रहा हूं कि आपकी तरह बस बैटिंग शुरू कर दूं. एक हाथ से छक्के लगाऊं.’ इतना सुनकर पंत हंसने लगे और मजाकिया अंदाज में रिप्लाई देते हुए कहा, फास्ट बॉलर हो तो एफर्ट लगाना पड़ेगा सर! बेहद जरूरी है।”

शाहीन की चोट ठीक होने में लगेंगे 5 -6 हफ्ते

shaheen afridi 3ऋषभ पंत ने शाहीन अफरीदी की चोट का अपडेट लेते हुए उनसे पूछा कि चोट ठीक होने में अभी कितना समय लगेगा। इसके जवाब में शाहीन अफरीदी ने कहा,5 हफ्ते।” इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किया गया है।

जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शाहीन अफरीदी भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, स्पिनर यजुवेंद्र चहल समेत कई अन्य खिलाड़ियों से मिलते दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर Shane Watson ने की भविष्यवाणी, बताया किसके सिर सजेगा एशिया कप का ताज?