Placeholder canvas

Asia Cup 2022 : हांगकांग के खिलाफ रोहित शर्मा कर सकते हैं टीम में 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

एशिया कप 2022 में Team India की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक रही है। उसने पहले ही मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से पीटा है। ऐसे में जब भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें लगातार दूसरी जीत पर होंगी। भारत और हांगकांग 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Team India ने पाकिस्तान को हराकर अपने सफर की शुरुआत की थी। पाकिस्तान के खिलाफ जो प्लेइंग इलेवन टीम मैनेजमेंट उतारी थी अब उससे हटके हांगकांग के खिलाफ टीम उतारने की योजना है।

शीर्षक्रम में इस बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

rishabh ac

Team India ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत जरूर दर्ज की थी लेकिन काफी लंबे अरसे बाद टीम में वापसी करने वाले और राहुल का बल्ला रूठा रहा। केएल राहुल (KL Rahul) जिंबाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहे थे।

ऐसे में अब Team India के  मैनेजमेंट दूसरे मुकाबले के लिए केएल राहुल की जगह पर ऋषभ पंत को ओपनिंग का मौका दे सकती है। अगर ऋषभ पंत (Rishabh pant) को KL Rahul की जगह टीम में शामिल किया जाता है तो ऋषभ पंत रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।

केएल राहुल की टीम से बाहर होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भी पारी का आगाज कर सकते हैं लेकिन ऐसे में ऋषभ पंत को नंबर 3 पर बैटिंग करनी होगी। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में 35 रनों की शानदार पारी खेली थी।

सितारों से सजा है Team India का मिडिल ऑर्डर

20220828 234954हांगकांग के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को मौका दिया जा सकता है, हालांकि पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से फ्लॉप रहे थे। दूसरी तरफ टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह पर दीपक हुड्डा को टीम में लिया जा सकता है।

भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह प्रमुख गेंदबाज के तौर पर Team India में मौजूद हैं और दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में तीसरे गेंदबाज की कमी भी पूरी हो जा रही है। उन्होंने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे। नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भी आ सकते हैं और उनके बाद रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक मैदान पर आएंगे।

हांगकांग के ख़िलाफ़ टीम इंडिया ये गेंदबाज होंगे मैदान पर

bhuvi arsdeep

हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम मैनेजमेंट गेंदबाजों के तौर पर टीम में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताएगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था।

हांगकांग के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।