Placeholder canvas

वो 5 मुकाबले, जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई थी जोरदार भिड़ंत, फैंस के जेहन में आज भी ताजा

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब द्विपक्षीय सीरीज शायद ही कभी देखने को मिले। मगर इन दोनों देशों के बीच आईसीसी के और बड़े टूर्नामेंट में मुकाबले देखने को मिल ही जाते हैं। इसी कड़ी में अब एशिया कप 2022 में दोनों टीमों की भिड़ंत 28 अगस्त को दुबई में होने वाली है।

इस मुकाबले में टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में मैदान में उतरेगी तो दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान में कदम रखेगी।

आपको बताते चलें कि एशिया कप में अब तक दोनों देशों के बीच कितने मैच खेले गए हैं सब हाईवोल्टेज रहे हैं।इनमें से कुछ मुकाबले ऐसे भी रहे हैं जिनकी यादें आज भी दोनों देशों के दर्शकों के जेहन में ताजा हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन पांच मुकाबलों के बारे में जीने भूलना शायद आसान नहीं होगा।

टर्बनेटर का मैच जिताऊ छक्का

bharat pak asia cup3

जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें किसी भी टूर्नामेंट में आमने सामने होती हैं तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग जरूर देखने को मिलती है। इसी कड़ी में एक बार श्रीलंका की सरजमी पर खेले गए एशिया कप के एक मुकाबले में हरभजन और शोएब अख्तर के बीच दांबुला में जुबानी जंग हुई थी।

उस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सलमान बट्ट ने 74 रनों की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम स्कोर बोर्ड पर 267 घंटे में कामयाब रही थी। भारत के लिए इस मुकाबले में गौतम गंभीर ने 83 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 56 रन बनाए थे। उस मुकाबले में हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबला भारत की झोली में डाला था।

मीरपुर में कोहली की देखने को मिली थी क्लास

Virat Kohli

मौजूदा दौर में फॉर्म में लौटने की जुगत में जुटे विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2012 में मीरपुर में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी। मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 329/6 रन लगाए थे।

पाकिस्तान के लिए नासिर जमशेद ने 112 और मोहम्मद हफीज ने 105 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 47.5 गेंदों में जीत हासिल की थी।

विराट कोहली ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 148 गेंदों पर 183 रन कूटे थे।जिसकी बदौलत टीम इंडिया 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही थी।

अफरीदी की तूफानी बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को दिलाई थी जीत

asia cup afridi

साल 2016 में खेले गए एशिया कप के एक मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई थी। उस मैच में टीम इंडिया को 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 245 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली थी। पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने बैक टू बैक लगाकर पाकिस्तान को विजयी बनाया था।

आमिर के तीन विकेट पर भारी पड़ी थी कोहली की पारी

bharat pak 1

एशिया कप 2016 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। उस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं बल्लेबाजी कर सकी थी। और 83 रनों पर लुढ़क गई थी।

ऐसे में भारत का मुकाबला को जीतना काफी आसान मालूम पड़ रहा था लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट निकालकर टीम इंडिया को संकट में डाल दिया था। मगर विराट कोहली ने विपरीत परिस्थितियों में 49 रनों की पारी खेली थी।जिसकी बदौलत टीम इंडिया 27 गेंद पहले और 5 विकेट से मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।

2018 के एशिया कप में धवन और रोहित ने लगाए थे दमदार शतक

dhawan asiaएशिया कप 2018 में टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दो बार सामना हुआ था।ऐसे में दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। एशिया कप के सुपर फॉर स्टेज के एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी मात दी थी।

दुबई में आयोजित इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम में शोएब मलिक के 78 रनों की बदौलत 50 ओवर में 237/7 का स्कोर करने में कामयाब रही थी। उस मुकाबले में शिखर धवन ने 114 और रोहित शर्मा ने नाबाद 111 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 63 गेंद पहले और 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें- 1759 रन, 68 मैच…फिर भी चयनकर्ताओं ने एशिया कप में किया नजरअंदाज, अब जिम्बाब्वे में जाकर मचाया गदर