Placeholder canvas

1759 रन, 68 मैच…फिर भी चयनकर्ताओं ने एशिया कप में किया नजरअंदाज, अब जिम्बाब्वे में जाकर मचाया गदर

गब्बर कहें जाने वाले शिखर धवन एक ऐसे खिलाड़ी है, जिनको सेलेक्टर्स द्वारा काफी समय से छोटे इवेंट के लिए तो याद कर दिया जाता है। पर उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद बड़े इवेंट्स आते ही उन्हें नजरंदाज कर दिया जाता हैं। जिसका ताजा उदाहरण हैं एशिया कप, शिखर ने पिछले 4 इनिंग में 3 में अर्धशतकीय पारी खेली है। बावजूद इसके उन्हें एशिया कप स्क्वाड से बाहर ही रखा गया।

2011 से भारत के लिए खेल रहें है टी 20I मैच, अभी तक खेले हैं 68 मैच

images 1 3

बात केवल शिखर के हालिया फॉर्म की नहीं है शिखर 2011 से भारत के लिए टी20I टीम में खेल रहें हैं। जिससे आप समझ सकते है कि उनके पास कितना ढेर सारा अनुभव है। एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी को होना चाहिए था।

शिखर ने अभी तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए 68 मैच में 66 पारियों में 1759 रन बनाए हैं। जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनके ये रन 127 की स्ट्राइक रेट से आए हैं।

हाल में शानदार फॉर्म में चल रहें है शिखर धवन, ये रहें पिछले 4 पारियों के आंकड़े

download 6

हाल में शिखर धवन भारत की जिम्बाब्वे के दौरे ने गई टीम के उपकप्तान है। पहले ही मैच में उन्होंने जम कर बल्ले से कहर मचाया हैं। जहां उन्होंने 81 रन की पारी खेली। बात करे उनकी पिछली 4 पारियों की तो उन्होंने चार पारियों में 249 रन बनाए हैं। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में इन फॉर्म इस अनुभवी बल्लेबाज का एशिया कप के स्क्वाड में न होना थोड़ा अखरता हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

स्क्वाड में स्टैंडबाय खिलाड़ी – श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर