Placeholder canvas

Asia Cup 2022 : पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी नज़र आ सकती हैं भारत की प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट

Asia Cup 2022 : एशिया कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। एशिया कप 27 अगस्त से खेला जाएगा।  Team India का पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हैं। ये मैच 28 अगस्त को खेला जाना है।

भारतीय फैंस पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीतते हुए हर हाल में देखना चाहेंगे। ऐसे में आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) की ऐसी संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बतलाने जा रहे हैं, जिसे अगर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिला तो Team India जीतने की प्रबल दावेदार बन सकती है। फिलहाल एशिया कप के लिए अभी भारत की टी20I स्क्वाड की घोषणा होना बाकी हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी नज़र आ सकती हैं Team India की प्लेइंग इलेवन।

1. रोहित शर्मा

images 7

कप्तान रोहित शर्मा ने हाल फिलहाल में अपना फॉर्म वापिस पाया है। उनका शॉट सेक्शन काफी अच्छा नज़र आ रहा हैं। वहीं बतौर कप्तान तो वह शानदार हैं ही। उनकी कप्तानी में भारत ने अभी तक 34 में से 28 टी 20I मैच जीते है। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय हैं। उनका अनुभव टीम के काफी काम आयेगा।

2. सूर्यकुमार यादव

surya kumar yadav hits

के एल राहुल काफी समय से फील्ड से बाहर रहें है ऐसे में उनके बदले Team India रोहित के नए सलामी जोड़ीदार सूर्यकुमार के साथ जाना चाहेगी। यादव इस साल शानदार रहें है। उन्होंने 190 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 404 रन बना लिए है। उनका औसत भी 40 से ऊपर हैं। ये 360 डिग्री प्लेयर टीम के लिए तुरुप का इक्का जो सकता हैं।

3. विराट कोहली

images 6 1

श्रेयस अय्यर का फॉर्म वन डे में तो काफी अच्छा है पर वह टी20I में इतना कमाल करते नज़र नहीं आते। ऐसे में Team India अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ जाना चाहेगी। विराट के आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ लाजवाब रहें है। हो सकता है वह अपने पसंदीदा प्रतिद्वंदी के सामने अपनी कोई फॉर्म वापिस पा लें।

4. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

इस ऑल राउंडर का Team India में होना सबसे ज्यादा जरूरी है। 2022 में हार्दिक ने न जाने कितने बार टीम को मुश्किल स्तिथि में पड़ने से बचाया है। चाहे तब जब टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा या फिर तब जब कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पा रहा था। हार्दिक का मौजूदा फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ काफी उपयोगी साबित होगा।

5. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

महेंद्र सिंह धोनी के बाद से पंत हमेशा से ही विकेटकीपिंग में भारत की पहली पसंद रहें है। उनका मौजूदा फॉर्म भी अच्छा रहा हैं। जहां वह वक्त अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए नज़र आ रहें है। उनका ये अटैकिंग अंदाज टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

6. रविंद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहें है। जब जब टीम का टॉप ऑर्डर फेल हो रहा है वह Team India को अच्छे टोटल तक ले जा रहें है। साथ ही वह एक अच्छे गेंदबाज भी हैं। ऐसे में उनके जैसे ऑल राउंडर की टीम के प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान के खिलाफ जगह पक्की हैं।

7. दिनेश कार्तिक

kartik s

दिनेश कार्तिक को जिस रोल के लिए रखा गया है। वह उसको बखूबी निभा रहें है। अंतिम ओवरों में वह टीम के लिए अहम रन बनाते नज़र आ रहें हैं। वह एक पिंच हिटर की भूमिका में एक दम फिट बैठते हैं। साथ ही उनका अनुभव इस हाई प्रेशर मैच में काफी उपयोगी साबित होगा।

8. भुवनेश्वर कुमार

bhuvi t20

भुवनेश्वर कुमार की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी हुई है। जहां वह पावरप्ले में टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहें है। वह पावरप्ले में जिस तरह विकेट निकाल रहें है ऐसे में उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है। इतना ही नहीं वह बल्ले से भी थोड़ा बहुत योगदान दे सकते हैं।

9. जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

भारत के तेज गेंदबाजी में पहली पसंद बुमराह का भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है। बुमराह हमेशा मुश्किल समय में विकेट निकालने के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने अपने शानदार स्पेल से कई बार भारत को जीत दिलाई हैं।

10. अर्शदीप सिंह

arshdeep singh2

रोहित शर्मा की कप्तानी में कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा निखर के आया है तो वह है आईपीएल स्टार अर्शदीप सिंह। जिस तरह से वह प्रेशर हैंडल करके डेथ ओवर में गेंदबाजी कर रहें है वह काफी अनुभवी गेंदबाज भी नहीं कर पाते। उनके जैसा गेंदबाज टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ इस हाई वोल्टेज मैच में काफी उपयोगी होगा।

11. युजवेंद्र चहल

chahal34

मौजूदा समय में चहल भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं। जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहें है और हर मैच में विकेट निकाल रहें है। उनकी बतौर स्पिनर टीम में जगह पक्की हैं। युजवेंद्र ने इस साल आईपीएल और अंतराष्ट्रीय पटल पर शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीता हैं।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022 : एशिया कप की तारीखों का ऐलान, दुबई में इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, यहां जानें पूरा शेड्यूल