Placeholder canvas

6,6,6,6…सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से मचाया धमाल, 1 ही ओवर में कूट डाले 26 रन

भारतीय एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने आज एक बार फिर एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बताया कि क्यों उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से की जाती हैं। सूर्यकुमार ने आज बल्ले से खूब कहर बरपाया। यादव 13वें ओवर में के एल राहुल का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे। पहले ही गेंद से वह गेंदबाजो के ऊपर टूट पड़े।

सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने बनाए 192 रन

IND vs HK

भारत के बल्लेबाज जब हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ तेज गति से रन नहीं बना पा रहे थे। यादव के आते ही मैच का पलड़ा एकदम पलट गया। जहां भारत 13 ओवर के बाद केवल 94 रन बना पाया था। लग रहा था कि भारत केवल 150 का आंकड़ा छू पाएगा।

यादव के क्रीज पर आते ही उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 192 रन बनाए। उन्होंने आते ही स्वीप के साथ दो शानदार चौके लगाकर अपनी मंशा साफ कर दी। उसके बाद सूर्यकुमार यादव बिलकुल नहीं रुके और केवल 22 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।

अंतिम ओवर में सूर्यकुमार यादव ने बनाए 26 रन, लगाए चार छक्के

अंतिम ओवर में सूर्यकुमार ने ग्राउंड के हर छोर पर छक्का लगाया। केवल अंतिम ओवर में उनके बल्ले से 26 रन आए। पहले उन्होंने ऑन साइड पर दो छक्के लगाए, उसके बाद ग्राउंड के एकदम सामने उन्होंने छक्का लगाया। सबसे खास रहा उनका विकेटकीपर के सिर के ऊपर से लगाया गया छक्का। जो देखने में एकदम पुल शॉट जैसा नज़र आया।

260 के भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से बरपाया कहर

सूर्यकुमार की पारी की बदौलत भारत ने अंतिम 4 ओवर में 78 रन जोड़े। यादव ने 261.54 की स्ट्राइक रेट से केवल 26 गेंदों में 68 रन बनाए। उनके और विराट के बीच 42 गेंदों में नाबाद 98 रन की साझेदारी हुई। काफी समय बाद विराट कोहली के बल्ले से भी रन आए और उन्होंने 134 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए।