Placeholder canvas

T20 WC: ऑस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त के बाद कप्तान केन विलियमसन का यह बयान जीत लेगा आपका दिल

14 नवंबर को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मैदान पर दो ऐसी टीमें जो इसके पहले कभी भी टी-20 फॉर्मेट का वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई थी। ऐसे में दोनों टीमों की ख्वाहिश यही थी कि किस तरह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने का मौका मिले। मगर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और शान मार्च ने शानदार पारी खेलकर विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और ऑस्ट्रेलिया T20 फॉर्मेट की पहली बार चैंपियन बन गई है। न्यूजीलैंड की तरफ से उनके कप्तान केन विलियमसन ने 85 रनों की धुआंधार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 172 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को छकाने वाले कीवी गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने पानी मांगते नजर आए। फाइनल में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा आस्ट्रेलिया की टीम ने उन्हें मुकाबले में वापसी का मौका नहीं दिया।

कीवी कप्तान ने कहा – हमें टीम ओर गर्व

kiwi sq...2

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ‘हमें लगा कि यह स्कोर अच्छा है लेकिन आस्ट्रेलिया ने बखूबी उसका पीछा किया । वह शानदार टीम है और पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया।’ यह पूछने पर कि क्या यह स्कोर पर्याप्त था , उन्होंने कहा , ‘कह नहीं सकते। हमें ऐसा ही लगा था। हम ज्यादा पीछे नहीं थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हमें कोई मौका नहीं दिया। इसके बावजूद मुझे टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।’

ये भी पढ़ें- केन विलियमसन ने छिनी थी वार्नर से IPL कप्तानी! अब विश्व कप फाइनल में हरा चुकता किया अपना हिसाब

न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट को छोड़कर कोई भी गेंदबाज कंगारू बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका। बोल्ट ने अपने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट जरूर झटके, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे।”

फाइनल मुकाबले ने बनाये सर्वाधिक 85 रन

2 19आपको बता दें कि कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साधा रूप से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले विंडीज़ के मार्लोन सैमुअल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में 85 रनों की फाइनल मुकाबले में पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 177 के स्ट्राइक रेट से शानदार 85 रन बनाए। केन विलियमसन ने अपनी इस पारी में 48 गेंदे खेल कर 3 लंबे-लंबे सिक्सर जड़े और 10 चौके भी लगाएं। 85 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले कप्तान केन विलियमसन का विकेट जोश हेजलवुड की झोली में आया। 18 ओवर फेंकने आए जोश हेजलवुड में केन विलियमसन को स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया।