Placeholder canvas

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

IND vs AUS: इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 9 विकेट से धूल चटाई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य रखा था>

तीसरे टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अपनी तगड़ी उपस्थिति दर्ज कराई है। सीरीज के पहले दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने जीते थे जबकि तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को 9 विकेट से रौंद दिया है।

तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के जीत के हीरो नाथन लियोन रहे जिन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 11 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ट्रेविस हेड 49 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे जबकि लाबुशाने ने 58 गेंदों पर 28 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 53 गेंदों पर अपनी तेज तर्रार पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि लाबुशाने ने 58 गेंदों पर 28 रनों की पारी के दौरान 6 चौके जड़े। पहले दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजों की कलाई तीसरी टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में खुल गई।

पहली पारी में टीम इंडिया ने 109 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वह केवल 163 रन ही बना पाई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

नाथन लियोन रहे जीत के हीरो

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन खिलाड़ी नाथन लियोन ने दोनों पारियों में कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में भारतीय टीम के कुल 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई तो दूसरी पारी में उन्होंने 8 खिलाड़ियों को आउट किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज नाथन लियोन की कड़ी गेंदबाजी के आगे नेस्तनाबूत दिखे।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई फिरकी के आगे पस्त हुई भारतीय टीम, 109 रनों पर ऑलआउट हुई पूरी टीम

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

पहली पारी में 197 रन बनाने वाली मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भारत द्वारा मिली 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उस्मान ख्वाजा के रूप में पहला विकेट खोया। उस्मान ख्वाजा इस मुकाबले की दूसरी पारी में अपना खाता नहीं खोल सके।

उनके बाद ट्रेविस हेड नाबाद 49 रन और लाबुशेन नाबाद 28 रन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बगैर किसी दूसरे झटके के जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया । ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एकमात्र विकेट आर अश्विन को मिला।

दूसरी पारी में भारत के लिए पुजारा ने बनाए थे 59 रन

भारतीय टीम की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही थी भारत के लिए दूसरी पारी में केवल चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 142 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाकर 59 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर डटकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया था।

श्रेयस अय्यर दूसरी पारी में भारत के दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे उन्होंने 27 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। अश्विन ने 28 गेंदों पर 16 रन बनाए थे जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद रहते हुए 39 गेंदों पर 15 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट मुकाबले में हार झेलने वाली भारतीय टीम सीरीज के पहले मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। दूसरी मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया था। और अब उसे 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया के हाथों पकड़ी हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, टीम इंडिया चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में अभी भी 2-1 से आगे चल रही है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : रवींद्र जडेजा ने क्या गेंद से छेड़छाड़ की? ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाए गंभीर आरोप