IND vs AUS : रवींद्र जडेजा ने क्या गेंद से छेड़छाड़ की? ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाए गंभीर आरोप

IND vs AUS : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत 9 फरवरी को नागपुर में हुई। पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कलाई खुल गई।

इसके बाद कंगारू मीडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर एक बड़ा आरोप मढ़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा है कि रवींद्र जडेजा ने बाल के साथ छेड़छाड़ की है। ऑस्ट्रेलिया के मीडिया आउटलेट फॉक्स क्रिकेट ने एक वीडियो साझा किया है।

क्लिप में ऐसा करते दिखाई दे रहे हैं जडेजा

रवींद्र जडेजा की क्लिप साझा करते हुए फॉक्स क्रिकेट में कैप्शन देते हुए लिखा,’मजेदार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मुकाबले के पहले ही दिन ऐसे आरोप लगने का बड़ा मामला सामने आया है।

वीडियो क्लिप में देखा गया कि रविंद्र जडेजा बॉल फेंकने से पहले मोहम्मद सिराज के पास जाते दिखाई देते हैं और उनसे कोई चीज लेकर उंगलियों में लगाते हैं।

गेंद पर कुछ भी लगाना है प्रतिबंधित

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल,ICC के नियमों के मुताबिक कोई भी गेंदबाज क्षेत्ररक्षक गेंद पर कुछ भी नहीं लगा सकता है। अगर वह ऐसा करता है तो वह बॉल टेंपरिंग के दायरे में आएगा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा जारी की गई वीडियो में ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं। वीडियो को ध्यान से देखने पर मालूम होता है कि रवींद्र जडेजा अपनी उंगलियों के दर्द को कम करने के लिए मरहम लगा रहे थे।

लेकिन अगर रवींद्र जडेजा को बॉल टैंपरिंग करनी होती तो वह क्रीम बॉल पर लगाते, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की पहले दिन की विफलता के बाद कंगारू मीडिया ने इस मामले को उछालने का प्रयास किया।

नाकाम रही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की सारी कोशिशें

नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ढेर होते देखकर फॉक्स क्रिकेट ने इंडियन क्रिकेट को बदनाम करने का पूरा प्रयास किया। इस क्रम में उसने स्टेडियम की पिच को खराब बताया।

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की उड़ाई जमकर धज्जियां, झटके 5 विकेट, अब आयी रवींद्र जडेजा की बड़ी प्रतिक्रिया

इसके बाद उसने उस्मान ख्वाजा के खिलाफ डीआरएस के निर्णय पर भी सवाल खड़े किए। इतना सब करने के बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने काफी लंबे वक्त बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा पर कीचड़ उछालने की कोशिश की।

इन महान हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम मुकाबले में अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। उधर, फॉक्स क्रिकेट के इस पोस्ट ने बॉल टेंपरिंग को बड़े विवाद का रूप दे दिया है।

इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान,’माइकल वान ने फॉक्स स्पोर्ट्स के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा,’ वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं? ऐसा कभी नहीं देखा।’दूसरी तरफ कंगारू टीम के पूर्व कप्तान टीम पेन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,’ इंटरेस्टिंग।’

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की घूमती गेंद को पढ़ नहीं सके केएल राहुल और हो गया खेल, रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिेएक्शन