Placeholder canvas

IND vs AUS: पहले वनडे में टीम इंडिया के सामने कंगारू ने टेके घुटने, स्टीव स्मिथ की इस गलती से हारी ऑस्ट्रेलिया

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 17 मार्च को मुंबई स्थित वानखेडे में रोमांचक वनडे मैच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से कड़ी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम मुकाबले में 40 ओवरों के अंदर 188 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने 5 विकेट खोकर 39.5 ओवर में जीत हासिल कर ली।

ऑस्ट्रेलिया स्कोर बोर्ड पर लगाए थे 188 रन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 रन पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद खुद को संभाल लिया था। लेकिन पूरी टीम बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई और 35 ओवर 4 गेंदों में केवल 188 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 65 गेंदों पर 10 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 81 रनों की पारी खेली थी। जोश हिंग्लिश ने 26 रनों का योगदान दिया। स्टीवन स्मिथ ने 30 गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए 22 रन बनाए थे।

टीम इंडिया के लिए इन्होंने की शानदार गेंदबाजी

भारत के लिए पहले वनडे मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए जबकि रविंद्र जडेजा को दो विकेट मिले वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या को एक विकेट मिला तो कुलदीप यादव के खाते में भी एक विकेट गया।

फॉर्म में लौट आए हैं केएल राहुल

टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर और रविंद्र जडेजा ने कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 69 गेंदों पर नाबाद 45 रनों का योगदान देकर भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या 31 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 25 रन बनाते हुए पवेलियन लौट गए थे।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर भारतीय टीम को मुकाबले में जीत दिलाई। केएल राहुल लंबे अरसे से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे लेकिन आज के मुकाबले में उन्होंने नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं।

कंगारू टीम को कप्तान की इस गलती का भुगतना पड़ा खामियाजा

मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है।

मुकाबले में एक समय लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआत में ही अपने पांच विकेट खो दिए थे, लेकिन केएल राहुल ने नाबाद 75 रन की पारी खेलकर और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 40 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें :“वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा..”, हार्दिक पांड्या ने बताई वजह