Placeholder canvas

18 महीने से टीम इंडिया से दूर, लसिथ मलिंगा की तरह गेंद से मचाता कहर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज

लसिथ मलिंगा अपने समय में सबसे घातक गेंदबाजो में से एक रहे है। उनकी डेथ ओवर गेंदबाजी हो, अजीबो गरीब एक्शन या सटीक यॉर्कर उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशान किया है।

भारतीय टीम के पास भी उनके जैसे सटीक यॉर्कर डालने वाला एक खिलाड़ी है पर 1.5 साल से ज्यादा हो गया है उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला हैं।

टी नटराजन दिलाते है लसिथ मलिंगा की याद, सटीक यॉर्कर फेंकने में उनसे कम नहीं हैं

टी नटराजन अपनी सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन के बाद जब उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। उन्होंने ये साबित किया कि वह यॉर्कर से भी कई ज्यादा करने में सक्षम है। जब वह यॉर्कर डालते है तो वो श्रीलंका के क्रिकेटर के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा की याद दिलाते हैं।

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में बल्लेबाजी करते हैं ये 4 बल्लेबाज, नंबर 2 के खिलाड़ी को नहीं मिलता टीम इंडिया में मौका

मलिंगा के यॉर्कर के आगे बड़े से बड़े दिग्गज धराशाई हो जाया करते थे। ठीक उसी तरह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नटराजन ने एक दम टो ब्रेकिंग यॉर्किस और डेथ ओवर गेंदबाजी के चलते वह डेविड वार्नर की पहली पसंद बन गए थे।

अभी तक भारत के लिए खेले है कुल 7 अंतराष्ट्रीय मैच, पिछले 18 महीने से टीम में दुबारा जगह बनाने की तलाश में

नटराजन ने भारत के लिए अभी तक कुल 7 मैच खेले है जिसमें एक टेस्ट और 2 ओडीआई और 4 टी 20I शामिल है। इसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए हैं। डेथ ओवर में उन्होंने कई बार 8 या उससे कम भी डिफेंड किए हैं। अक्सर हमने ऐसा करते हुए श्रीलंका के यॉर्कर किंग मलिंगा को ही देखा है।

हाल में उन्होंने डोमेस्टिक सर्किट में भी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। नटराजन ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच मार्च 2021 में खेला था। तबसे वह अपनी जगह दुबारा बनाने के इंतजार में हैं। उम्मीद है की 31 साल के हो चुके इस खिलाड़ी को जल्द फिर मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- 248 के स्ट्राइक से बल्लेबाज ने ठोका 82 रन, अबू धाबी T10 लीग में सुरेश रैना की टीम को मिली शानदार जीत