Placeholder canvas

वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में बल्लेबाजी करते हैं ये 4 बल्लेबाज, नंबर 2 के खिलाड़ी को नहीं मिलता टीम इंडिया में मौका

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाजों में मशहूर रहे वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के लिए T20 हो, वनडे हो या फिर टेस्ट फॉर्मेट। गेंदबाज उनसे हमेशा पीछा थोड़ा आते ही नजर आते थे।

वीरेंद्र सहवाग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि साल 2013 में टीम से बाहर होने के बाद वह दोबारा टीम में वापसी नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का रास्ता चुना।

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में 82.23 के स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी कर चुके हैं। जबकि वनडे मे उन्होंने 104.34 और टी-20 में 145.39 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

मगर आज हम आपको उन चार क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं क्यों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक जैसे ही बैटिंग करते हैं।

1-सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट वीरेंद्र सहवाग जैसा ही है।

सूर्यकुमार यादव ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 101 स्ट्राइक रेट और टी20 में 280 स्ट्राइक रेट से अब तक बल्लेबाजी की हैं।

2-पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw)

टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अगर उनके स्ट्राइक रेट पर गौर करें तो पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बेहद वीरेंद्र सहवाग से भी तेज बल्लेबाजी करते नजर आते हैं।

पृथ्वी शाॅ टेस्ट क्रिकेट में 86.04 के स्ट्राइक रेट से और वनडे क्रिकेट में 113.86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते आए हैं। पृथ्वी शाॅ वर्तमान में बेहद युवा हैं और वीरेंद्र सहवाग के मुकाबले अभी ज्यादा मैच भी नहीं खेले हैं। इसके अलावा वो लंबे समय से टीम इंडिया के चनयकर्ता उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्राॅफी में बल्ले से मचा रहा तूफान, फिर भी टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार, कप्तान-कोच नहीं दे रहे मौका

3-जॉस बटलर (Jos Buttler)

बीते इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप जीतने वाले अंग्रेज बल्लेबाज जोस बटलर बिल्कुल वीरेंद्र सहवाग जैसे की बल्लेबाजी करते हैं।

अगर सहवाग और जोस बटलर की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट की तुलना की जाए तो जोस बटलर इस मामले में वीरेंद्र सहवाग से आगे हैं।

ओ डी आई फॉर्मेट में जोस बटलर 121.03 और टी-20 फॉर्मेट में जोस बटलर 141 के इस टाइप से बल्लेबाजी करते हैं। टेस्ट फॉर्मेट जोस बटलर का स्ट्राइक रेट वीरेंद्र सहवाग से कम है लेकिन वनडे और टी-20 में जोस बटलर ने वीरेंद्र सहवाग से अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

4-लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

इंग्लैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंग्स्टोन (Liam Livingstone) टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जैसी शैली में ही बल्लेबाजी करते हैं।

उन्होंने वनडे फॉर्मेट की क्रिकेट में 142 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन में टी20 क्रिकेट की फॉर्मेट में 154.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया तो जीत सकती है ICC वर्ल्ड कप 2023 का खिताब