Placeholder canvas

Video: आखिरी ओवर में छक्का जड़ अक्षर पटेल ने दिलाई जीत, तोड़ दिया धोनी का 17 साल पुराना रिकाॅर्ड

Axar Patel : वेस्टइंडीज दौरे पर चल रही वनडे सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले को जीत कर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है, जिसका ज्यादातर श्रेय दूसरे मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जाता है।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 312 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया के शुरूआती विकेट एक के बाद एक गिरने लगे। ऐसे में टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी, तभी अक्षर पटेल ने आकर टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया।

आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने एक कमाल का सिक्सर लगा कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलायी। उन्होंने अपनी पारी में कुल 64 रन बनाये। इससे पहले गेंदबाजी के दौरान भी उनका जलवा देखा गया। 9 ओवरों ने उन्होंने विपक्षी टीम को महज 40 रन देकर एक विकेट उड़ाया।

अक्षर पटेल ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल सातवें नंबर पर आकर सफलतम चेज़ में वह भारत की ओर से किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। अक्षर पटेल ने अपनी इस पारी में 5 छक्के जमाए।

इसके पहले उनसे यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था, जिन्होंने 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पारी में 3 छक्के जमाए थे। वहीं युसूफ पठान ने भी 2011 में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ ऐसी ही चेज़ में पारी में 3 छक्के जमाए थे।

Axar Patel

Axar Patel : वनडे करियर में 40 मुकाबले खेले

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में अक्षर पटेल ने अपने वनडे करियर में 40 मुकाबले खेले, जिसमें ये उनका पहला अर्धशतक था। उनकी इस पारी में 3 चौके और 5 छक्के शामलि रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.85 का रहा। आईपीएल में भी अक्षर पटेल कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करने वाले स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ये सम्मान मिलने के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि ये पारी उनके लिये बेहद खास है। उन्होंने कहा कि उनका पहला अर्धशतक टीम को सीरीज जिताने के काम आया, इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है।

उन्होंने कहा कि वे ओवर में 10 से 11 रन बनाने का इरादा लेकर मैदान पर उतरे थे। इस मैच में आईपीएल का अनुभव उनके काफी काम आया। अक्षर पटेल अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : सीरीज जीत के बाद कप्तान शिखर धवन ने की 10 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी की तारीफ