skip to content
Posted inखेल

हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, शर्मनाक हार के बाद खत्म हुई विंडीज दौरा

Ind vs Wi: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का पांचवा T20 मैच  13 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया है।

वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ T20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया है। जिस कारण वेस्टइंडीज टीम ने T20 सीरीज को भारत के खिलाफ अपने नाम कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत ने बनाए थे 165 रन

5 वे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बहुत ही खराब गए क्योंकि भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल ने 4 रन और शुभमन गिल ने 9 रन बनाए।

इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके साथ तिलक वर्मा ने भी कुछ आक्रामक शॉट दिखाए और वह भी 18 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें T20 मैच में 9 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए।

किंग की पारी ने दिलाई वेस्टइंडीज को जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई क्योंकि ओपनर बल्लेबाज कायल मैयर्स 10 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 55 गेंद में 85 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान किंग के बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले।

जिस कारण वेस्टइंडीज टीम ने 18 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना दिए। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम ने पांच मैचों की T20 सीरीज को जीत लिया है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से एक विकेट अर्शदीप सिंह और एक विकेट तिलक वर्मा ने लिया।

हार्दिक पंड्या ने लुटाई टीम इंडिया की लुटिया

टी20 सीरीज में हार के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल अगर नजर डाला जाए तो हार्दिक पांड्या ने इस टी20 सीरीज में कई अटपटे फैसले लिए।

जहां एक तरफ मैच में स्पिनर अक्षर पटेल किसी मैच में बॉलिंग की शुरुआत करते दिखाई दिए तो वहीं ऐसे भी नजर आया, जब उन्होंने किसी मैच में उनसे गेंदबाजी करने का मौका तक नहीं दिया। हैरान की बात यह रही कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और खुद कप्तान हार्दिक पंड्या की बैटिंग पोजीशन तय नहीं नजर आयी। वहीं हार्दिक साथी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का भी सही ढंग से इस्तेमाल करने में असफल रहे।

Read More-दोहरा शतक ठोकने के बाद पृथ्वी शॉ के बदले तेवर, टीम इंडिया में चयन नहीं किए जाने पर ऐसे निकाली भड़ास