Placeholder canvas

IND vs PAK: भुवनेश्वर कुमार के जाल में फंसे बाबर आजम, बाउंसर पर ऐसे गंवाया विकेट, देखें वीडियो

IND vs PAK: एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 49.5 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 147 लगाए हैं ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 148 रन बनाने होंगे।

इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से फैंस को बड़ी उम्मीदें थी। शुरू में टच में दिखाई दे रहे थे मगर उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में बाउंसर गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की गेंद को पुल करने की कोशिश की मगर पारी की तीसरी और की चौथी गेंद पर शार्ट फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे अर्शदीप सिंह ने शानदार अंदाज में कैच लपक कर बाबर आजम को पैवेलियन लौटने पर मजबूर किया।

महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ एशिया कप के मैच में फैंस को निराश किया है। उन्होंने इस मुकाबले में 9 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 10 रन बनाए और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अर्शदीप सिंह को कैच थमाकर लौट गए। भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में फैंस को बाबर आजम से काफी उम्मीदें थी हालांकि उन्होंने इस मुकाबले में अपने फैंस को निराश किया है।

भुवनेश्वर और हार्दिक पांड्या के आगे पस्त हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम

bhuvi pak

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की टीम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 19 ओवर 5 गेंदों पर 147 रन लगाए हैं। भारत के लिए इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए हैं। जबकि हार्दिक ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6.2 की इकोनामी रेट के साथ 25 रन खर्च करके कुल 3 विकेट हासिल किए।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट फैंस कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें लगाए होंगे। हालांकि खबर लिखे जाने तक सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 1 गेंद खेलकर बगैर रन बनाए नसीम शाह का शिकार बनकर पवेलियन लौट चुके हैं।