Placeholder canvas

जिंबाब्वे से मिली शर्मनाक हार पचा नहीं पाए Babar Azam, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

T20 वर्ल्ड कप 2022 में 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच टूर्नामेंट का 24 वां मुकाबला खेला गया। जहां पाकिस्तान की टीम को जिंबाब्वे के हाथों 1 रन से हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान की ये लगातार दूसरी हार है। जिंबाब्वे से पहले टीम इंडिया पाकिस्तान को 4 विकेट से पराजित कर चुकी है।

जिंबाब्वे के खिलाफ नजदीकी अंतर से हार झेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) काफी नाखुश दिखाई दिए। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आगे पढ़ते हैं कि उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार के बाद कैसे रिएक्ट किया है?

आपको बताते चलें कि क्रेग इर्विन की कप्तानी वाली जिंबाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा। जिंबाब्वे ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 129 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जीत से 1 रन दूर रह गई।

ये भी पढ़ें- 25 गेंद पर 51 रन जड़ने से पहले विराट कोहली से क्या हुई थी बात, सूर्यकुमार यादव ने खोला राज

लगातार विकेट गंवाने के कारण दबाव में आ गई थी हमारी टीम – Babar Azam

जिंबाब्वे के हाथों 1 रन से हार झेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा कि उनकी टीम ने आज के मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम अपनी गलतियों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और मजबूत वापसी करेंगे।

Babar Azam ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आगे कहा,”हम हाफ स्टेज पर 130 रन बना लेते। बहुत निराशाजनक प्रदर्शन, हम बल्लेबाजी में ठीक नहीं हैं। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में आउट हो गए। जब शादाब और शान साझेदारी कर रहे थे, दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गए और फिर बैक-टू-बैक विकेट ने हमें दबाव की स्थिति में धकेल दिया।”

गलतियों से सबक लेकर मजबूती के साथ लौटेंगे वापस

लगातार दो मुकाबले हारने वाले Babar Azam ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आगे कहा,”पहले 6 ओवरों में हमने नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल नहीं किया लेकिन हमने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। हम बाहर बैठेंगे, अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे और हम कड़ी मेहनत करेंगे और अपने अगले गेम में मजबूत वापसी करेंगे।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान की आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार यह दूसरी हार है। इस हार के पहले पाकिस्तान को भारत के हाथों बीते 23 अक्टूबर को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। और अब पाकिस्तान को जिंबाब्वे की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया है।

ये भी पढ़ें- IND vs NED : रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली एकतरफा जीत, नीदरलैंड को 56 रनों से रौंदा