Placeholder canvas

T20 World Cup: समझ से परे रोहित-द्रविड़ का फैसला, खराब फाॅर्म से जूझ रहे इस बल्लेबाज को दे रहे बार-बार मौका

T20 World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ भारत का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया। चाहे रोहित शर्मा हो या विराट कोहली या गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन या भुवनेश्वर कुमार पर इन सबके बीच के एल राहुल का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ हैं।

के एल राहुल लगातार दो मैचों में नहीं छू पाए 10 का भी आंकड़ा (T20 World Cup)

वैसे तो जिस गेंद पर राहुल को आउट दिया गया। अगर रिव्यू उनके द्वारा ले लिया जाता तो शायद उनका विकेट नहीं जाता, लेकिन के एल ऐसा नहीं कर सके और मात्र 9 रन बना कर आउट हुए। हालांकि इस दौरान भी वह फॉर्म में बिलकुल नजर नहीं आए।

वह शॉट्स को टाइम नहीं कर पा रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी के एल राहुल मात्र चार रन बना पाए। ऐसे में ये समझ नहीं आ रहा है कि इतने बड़े मंच ने आखिर क्यों राहुल को इतने मौके दिए जा रहें हैं। अगर किसी भी टीम का टॉप ऑर्डर विफल होता है तो उसका खामियाजा पूरे टीम को भुगतना पड़ता हैं।

ये भी पढ़ें- 25 गेंद पर 51 रन जड़ने से पहले विराट कोहली से क्या हुई थी बात, सूर्यकुमार यादव ने खोला राज

ऋषभ पंत के रूप में लेफ्ट हैंडेड ओपनर का विकल्प मौजूद, कहीं के एल को ज्यादा मौका देने का खामियाजा न भुगतना पड़े टीम को (T20 World Cup)

ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम के पास विकल्प नहीं मौजूद है। टीम के पास ऋषभ पंत के रूप में एक लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज मौजूग है। जो टीम को एक तूफानी शुरुआत दे सकता हैं। साथ ही रोहित और उनकी जोड़ी लेफ्ट एंड राइट हैंड भी रहेगी। जिससे टीम को फायदा मिल सकता हैं। ऋषभ पंत एक आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करते है जो किसी भी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

देखना होगा कि आखिर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ बार बार विफल हो रहें के एल राहुल को कितने और मौके देते हैं। कही बार बार राहुल को मौका देने से टीम इंडिया किसी मुसीबत में न आ जाए।

ये भी पढ़ें- धोनी के चहेते खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह, अब बल्ले से मचाया गदर, 59 गेंद में जड़ दिया शतक