skip to content

“भारत वर्ल्ड कप जीतने आई है, हम नहीं…”, मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का आया बड़ा बयान

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अब 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। अपना पिछला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के हाथों गंवा चुकी टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने शेष बचे दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। टीम इंडिया 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ जब मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने कड़ी चुनौती होगी।

भारत को हराने पर रहेगा पूरा फोकस

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा,’ टीम इंडिया यहां पर विश्व कप जीतने आई है और हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं।

अगर इन परिस्थितियों में हम भारत को हराने में सफल रहते हैं तो इसे एक बड़ा उलटफेर माना जाएगा। ऐसे में हमारा पूरा ध्यान भारत के खिलाफ मुकाबले में उलटफेर करने पर ही है।’

बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ कर चुकी है बड़ा उलटफेर

आपको बताते चलें कि और बांग्लादेश की टीम आज के मुकाबले में टीम इंडिया को मात देगी तो ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी बड़े टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम भारत को हराएगी।

इससे पहले भी साल 2007 के मंडी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर किया था। उस दौरान टीम में सचिन तेंदुलकर राहुल द्रविड़ सौरव गांगुली के अलावा धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- समझ से परे, आखिर रोहित-द्रविड़ क्यों करते हैं इन पांच धुरंधर खिलाड़ियों को टीम से नजरंदाज

दोनों टीमों के अब तक के सफर पर एक नजर

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के अब तक के सफर पर निगाह दौड़ाए तो टीम इंडिया ने अब तक सुपर -12 चरण में पाकिस्तान और नीदरलैंड के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबलों में जीत दर्ज की। हालांकि, उसे पिछले मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

दूसरी तरफ अगर बांग्लादेश के वर्ल्ड कप 2022 ने अब तक के प्रदर्शन पर निगाह डालें तो बांग्लादेश की बी टीम तीन मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उसे 2 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। बांग्लादेश की टीम ने नीदरलैंड्स और जिंबाब्वे को शिकस्त दी है। भारत की तरह उसे भी दक्षिण अफ्रीका के हाथों मुंह की खानी पड़ी है। बांग्लादेश की टीम को अपने अगले मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान का सामना करना है।

मान लीजिए कि भारत और बांग्लादेश अब तक दो दो मुकाबलों में जीत हासिल करके चार-चार अंक अर्जित कर चुके। ऐसे में दोनों टीमों के बीच सिर्फ नेट रन रेट का ही फैसला है। यहां से अगर बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

भारत और बांग्लादेश स्क्वायड :

टीम इंडिया

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक( विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

बांग्लादेश

शाकिब अल हसन (कप्तान), नूर उल हसन, अफ़ीक हुसैन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, लिटन दास, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन संतो, शोरिफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मोसाद्देक हुसैन, नसुम
अहमद, तस्कीन अहमद और यासिर अली चौधरी।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी नजर सकती है भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट