skip to content

IND vs BAN : बांग्लादेश से अगर टीम इंडिया हार जाती है, तो कैसा होगा सेमीफाइनल का समीकरण, समझें यहां

IND vs BAN : T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और बांग्लादेश Team India vs Bangladesh) के बीच आज यानी 2 नवंबर को एडिलेड में मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमें आपस में एडिलेड के मैदान पर दो-दो हाथ करेंगी।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करती है तो ऐसे में क्या स्थिति होगी? इस बात को लेकर टीम के फैंस हैरान हैं।

रनरेट के मामले में अव्वल है टीम इंडिया

मान लीजिए कि अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में मैच हार जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को जोर का झटका लगेगा। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हार झेलने के बाद टीम इंडिया अधिक से अधिक 6 अंक प्राप्त कर सकती है।

6 अंक अर्जित करने के लिए टीम इंडिया को अपने आखिरी मुकाबले में जिंबाब्वे को शिकस्त देनी होगी। दूसरी तरफ अगर बांग्लादेश के खिलाफ आज खेला जाने वाला मुकाबला धूल जाता है तो टीम इंडिया जिंबाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है। ऐसा हम इसलिए कह ने क्योंकि भारतीय टीम का नेट रन रेट बांग्लादेश से काफी अच्छा है।

टीम इंडिया आज के मुकाबले में हारने के बाद आ जाएगी संकट में

आज के मुकाबले में अगर टीम इंडिया बांग्लादेश से शिकस्त खाती है और बांग्लादेश अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को हराने में सफल रहता है तो वह दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम को अपने अगले मुकाबलों में पाकिस्तान के साथ नीदरलैंड्स का सामना करना है। यहां से वह एक मुकाबला जीतकर 7 अंक अर्जित कर लेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि वो अधिक से अधिक 6 अंक अर्जित कर सकती है।

अब भारत के हारने कि दुआ मांगेंगे पाकिस्तानी

टीम इंडिया अगर आज के मुकाबले में बांग्लादेश से हार जाती है और पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को अपने अगले मुकाबले में हरा देती है तो पाकिस्तान की टीम के लिए संभावनाएं बन सकती। ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों के चार-चार अंक होंगे।

इसके बाद 6 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबले काफी महत्वपूर्ण हो जाएंगे। उस दिन टीम इंडिया जिंबाब्वे से भिड़ेगी, दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ होगा। बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की टीम होगी।

6 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबलों में अगर अगर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अपने-अपने मैच जीती है तो फिर दोनों टीमों के समान यानी कि 6 -6 अंक हो जाएंगे। इसके बाद बेहतर नेट रन रेट वाली टीम अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करेगी।

ये भी पढ़ें- Team India Announced: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह