Placeholder canvas

BAN vs IND: हरमनप्रीत कौर के इस एक फैसले के दम पर भारत को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से दी मात

ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टी20 सीरीज के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम को 7 विकटों से मात दे दी। यह मुकाबला टीम इंडिया ने 22 गेंद शेष रहते अपने नाम किया। जीत की हीरो रहे कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम योगदान दिया।

बांग्लादेश टीम का रहा ऐसा प्रदर्शन

बात अगर मुकाबले की करें तो बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 114 बनाए। इसके बाद जवाब में आयी टीम इंडिया ने महज 16.2 गेंदों पर ही 3 विकेट खोकर मिले लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में  भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश टीम की तरफ से शाथी रानी ने 22 और शमीमा सुल्ताना ने 17 रन बनाये।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव के टीम की फाइनल में एंट्री, पृथ्वी शाॅ फिर हुए फ्लाॅप, चेतेश्वर पुजारा ने ठोका 59वां शतक

वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आई सोभाना मोस्तरी ने 23 रनों क पारी खेली। उसके बाद शोरना अख्तर 28 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया की तरफ से पूजा वस्त्राकर, मीनू मनी और शैफाली वर्मा को 1-1 विकेट मिला।

हरमनप्रीत कौर ने मचाया गदर

मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका शून्य पर लगा। शैफाली वर्मा बिना खाता खोले तीसरी गेंद पर मरुफा अख्तर का शिकार बनी। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स 11 रनों पर आउट हो गएं। पहले 4 ओवर में 2 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया पर दबाव आया, हालांकि इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंधाना के साथ मिलकर 70 रनों की अहम साझेदारी की। स्मृति ने 34 गेंदों पर 38 रन बनाये जिसमें 5 चौके शामिल रहे।

हरमनप्रीत का बल्ला यहीं नहीं रुका। उन्होंने 35 गेंदों पर 54 रनों की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।  टीम इंडिया यह मुकाबला एकतरफा अपने नाम कर लिया है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर का ये फैसला बना जीत का वजह

कप्तान हरमनप्रीत कौर द्वारा टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ। इसका फायदा यह हुआ कि बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने सस्ते में आउट कर दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से मिले लक्ष्य को पा लिया।

भारतीय और बांग्लादेश की ये रही प्लेइंग-11-

भारत- स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (कीपर), पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि

बांग्लादेश- निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सलमा खातून, शमीमा सुल्ताना, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, मारूफा अख्तर, शोभना मोस्तरी, शाति रानी, ​​सुल्ताना खातून, राबेया खान

ये भी पढ़ें-पूरी टीम हुई फेल तो अंत तक अकेले लड़ा 32 साल का धुरंधर, 62 रन भी ठोके, फिर भी टीम को मिली हार